700 टन राहत सामग्री बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए भेज रहा है भारत

भारत रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए राहत सामग्री की एक नई खेप बांग्लादेश भेज रहा है. नौसेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आंध्र प्रदेश के काकीनाडा बंदरगाह में नौसेना के पोत आईएनएस घड़ियाल पर करीब 700 टन राहत सामग्री लादी जा रही है, ताकि इसे बांग्लादेश के चटगांव ले जाया जा सके.700 ton relief material in Bangladesh

इसे भी पढ़े: न्यूजीलैंड के 52वें आम चुनाव में पांच भारतीय बने सांसद

शरणार्थियों के बीच वितरित की जाने वाली इस राहत सामग्री को पारिवारिक पैकेटों में भरा जा रहा है. इनमें खाद्य पदार्थ, कपड़े और मच्छरदानी सहित कई अन्य सामान हैं. इन सामग्रियों को करीब 62,000 परिवारों में बांटे जाने की संभावना है.

इस महीने की शुरुआत में वायुसेना का एक हेवीलिफ्ट परिवहन विमान बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए करीब 55 टन राहत सामग्री लेकर गया था.

Back to top button