मूड करना हो फ्रेश तो डाउनलोड करें ये……..

music_app_26_05_2016अगर आप अपनी जिंदगी में बोरियत महसूस कर रहे हैं तो म्‍यूजिक सुनकर उसे दूर कर सकते हैं। ऐसे में हम यहां कुछ मोबाइल ऐप्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आपका मूड फ्रेश होगा।

SOUNDHOUND

किसी भी गाने को ढूंढना चाहें तो साउंडहाउंड में गाकर या गुनगुनाकर उस गाने को ढूंढा जा सकता है। ये इस तरह की पहली ऐसी ऐप है जिसमें सिंग एंड हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

SOUND CLOUD

मशहूर कलाकारों से लेकर उभरते हुए कलाकारों तक और दोस्तों के बेडरूम रिकॉर्डिंग्स भी, अपने फेवरेट म्यूजिक को डिस्कवर करें या नए साउंड्स ढूंढें जो और कहीं नहीं मिल सकेंगे।

SHAZAM

ये दुनिया की सबसे मशहूर ऐप्स में से एक है। इसे हर महीने 100 मिलियन से ज्यादा लोग दुनियाभर में इस्तेमाल कर रहे हैं केवल म्यूजिक को आइडेंटिफाई करने के लिए। यहां सॉन्ग लिरिक्स के अलावा फेवरेट ट्यून्स भी मिल जाएंगे।

MUSIXMATCH-LYRICS AND MUSIC

किसी गाने का टाइटल याद नहीं आ रहा है तो केवल उस गाने का कोई हिस्सा टाइप कर दें और ये ऐप आपको हर वो जानकारी दे देगा जो आपको चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button