मूड करना हो फ्रेश तो डाउनलोड करें ये……..

अगर आप अपनी जिंदगी में बोरियत महसूस कर रहे हैं तो म्यूजिक सुनकर उसे दूर कर सकते हैं। ऐसे में हम यहां कुछ मोबाइल ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आपका मूड फ्रेश होगा।
SOUNDHOUND
किसी भी गाने को ढूंढना चाहें तो साउंडहाउंड में गाकर या गुनगुनाकर उस गाने को ढूंढा जा सकता है। ये इस तरह की पहली ऐसी ऐप है जिसमें सिंग एंड हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
SOUND CLOUD
मशहूर कलाकारों से लेकर उभरते हुए कलाकारों तक और दोस्तों के बेडरूम रिकॉर्डिंग्स भी, अपने फेवरेट म्यूजिक को डिस्कवर करें या नए साउंड्स ढूंढें जो और कहीं नहीं मिल सकेंगे।
SHAZAM
ये दुनिया की सबसे मशहूर ऐप्स में से एक है। इसे हर महीने 100 मिलियन से ज्यादा लोग दुनियाभर में इस्तेमाल कर रहे हैं केवल म्यूजिक को आइडेंटिफाई करने के लिए। यहां सॉन्ग लिरिक्स के अलावा फेवरेट ट्यून्स भी मिल जाएंगे।
MUSIXMATCH-LYRICS AND MUSIC
किसी गाने का टाइटल याद नहीं आ रहा है तो केवल उस गाने का कोई हिस्सा टाइप कर दें और ये ऐप आपको हर वो जानकारी दे देगा जो आपको चाहिए।