गैंगरेप की शिकार महिला अपने जुल्मों का किया खुलासा- पति ने देखा कि पांच लोग थे मेरे ऊपर

 

  • एक रिपोर्ट में सुडान में महिलाओं के ऊपर हो रहे जुल्मों का खुलासा हुआ है. दक्षिणी सुडान को 2011 में आजादी मिली, लेकिन 2013 में वहां सिविल वार शुरू हो गया. इसके बाद से लगातार अव्यवस्था का माहौल है.

  • गैंगरेप की शिकार महिला ने कहा- पति ने देखा कि पांच लोग मेरे ऊपर थे

    सरकारी फोर्स और विरोधी गुटों, दोनों को ही वार क्राइम के लिए जिम्मेदार बताया जाता है. 2015 में यहां शांति के लिए समझौता हुआ, लेकिन इसके बाद भी लड़ाई जारी रही.

  • गैंगरेप की शिकार महिला ने कहा- पति ने देखा कि पांच लोग मेरे ऊपर थे

    रिपोर्ट के मुताबिक, हजारों महिलाओं को यहां गैंगरेप और सेक्शुअल स्लेवरी का सामना करना पड़ा है.

  • गैंगरेप की शिकार महिला ने कहा- पति ने देखा कि पांच लोग मेरे ऊपर थे

    अलजजीरा ने कई महिला सर्वाइवर्स से बात की. एक महिला ने कहा- मेरे पति कुछ दूर पीछे थे. जब वे आए तो उन्होंने देखा कि 5 लोग मेरे ऊपर थे. पति ने उन्हें रुकने के लिए कहा. बलात्कारियों ने उन्हें चाकू से मार डाला.

    गैंगरेप की शिकार महिला ने कहा- पति ने देखा कि पांच लोग मेरे ऊपर थे

    महिला ने यह भी बताया कि पांचों लोग सरकारी सुरक्षाबल के जवान थे. उन्होंने उस महिला के साथ-साथ 4 अन्य महिलाओं को भी शिकार बनाया.

  • गैंगरेप की शिकार महिला ने कहा- पति ने देखा कि पांच लोग मेरे ऊपर थे

    एक महिला ने बताया कि तीन जवानों ने उनकी 60 साल की मां का रेप किया जब वह खेत में काम कर रही थी.

  • गैंगरेप की शिकार महिला ने कहा- पति ने देखा कि पांच लोग मेरे ऊपर थे

    सोफिया नाम की एक महिला ने कहा कि एक गांव से सैनिकों ने उनका किडनैप कर लिया और अन्य महिलाओं के साथ उन्हें सेक्स स्लेव बनाकर करीब एक महीने तक रखा. जब महिला ने बताया कि वह विधवा है और बच्चों की मां है, तब भी आरोपियों ने उन पर रहम नहीं की.

 

Back to top button