जरीन खान ने कहा- इस वजह से करती हूँ B ग्रेड फिल्में!

सलमान खान के साथ ‘वीर’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं जरीन खान का कहना है कि उनके वजन की वजह से उन्हें बड़ी फिल्में नहीं मिली क्यूंकि फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के चुनाव के लिए एक शारीरिक मापदंड है।जरीन खान

जरीन खान ने अपने करियर के बारे में कहा, “करियर के शुरुआत में दिक्कतें हुईं। सलमान खान के साथ मुझे ड्रीम डेब्यू जरूर मिला पर मेरा संघर्ष पहली फिल्म के बाद शुरू हुआ। मुझसे कहा गया कि मैं एक दूसरी सफल अभिनेत्री की तरह दिखती हूं लेकिन मेरा वजन बहुत है।”

खत्म हुआ इन्तजार! ‘पद्मावती’ में दिखी दीपिका पादुकोण की पहली झलक

जरीन कहती हैं, “तब मेरा वजन राष्ट्रीय मुद्दा बन गया था। कुछ साल बाद दूसरी अभिनेत्रियों ने वजन बढ़ाया तो उन्हें बहुत प्रशंसा मिली तो मुझे क्यों इससे उलट प्रतिक्रियाएं मिलीं।”

वो आगे कहती हैं, “मुझे हर तरफ से आलोचना ही मिल रही थी। मैं कैसी दिखती हूं? कैसे कपड़े पहनती हूं? मेरा घर से निकलना मुश्किल हो गया था। मुझे पता था की अगर कही फोटो खिंच जाएगी तो सिर्फ आलोचना ही होगी। मैं डिप्रेस नहीं हो सकती थी। मैंने अपने आप को संभाला क्योंकि मुझपर घर की जिम्मेदारी थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button