उत्‍तराखंड बोर्ड में 10वीं में प्रशंसा व 12 वीं में प्रियंका ने मारी बाजी

uk-bord-results-manthanउत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर का परिणाम जारी हो गया है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं में रामनगर के एमपी हिंदू इंटर कालेज की प्रशंसा पोखरियाल 97 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप रही। इंटरमीडिएट में हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर हल्द्वानी की प्रियंका भट्ट ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है।

12वीं का कुल परीक्षा परिणाम 78.41 प्रतिशत रहा, जिसमें छात्राओं का परिणाम 83.14 प्रतिशत और छात्रों का परिणाम 73.55 प्रतिशत है। 10वीं का कुल परिणाम 73.47 रहा। जिसमें छात्राओं का परिणाम 76.54 प्रतिशत और छात्रों का परिणाम 70.48 प्रतिशत है।

प्रदेश मे 12वीं में दूसरा स्थान नानकमत्ता ऊधमसिंह नगर की पीपीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज की विजयलक्ष्मी गोस्वामी ने 94.20 और तीसरा स्थान चमोली की एवीएमआईसी गोपेश्पर की कुमारी रीना 93.60 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।

प्रदेश में 10वीं में दूसरा स्थान वीएमएचएस रानीखेत अल्मोड़ा के प्रभाकर सिंह परमार रहे, जिसने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर कोटद्वार के विपुल वर्मा ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल करने में सफल रहे।

वहीं जनपदों की बात करें तो इंटर में बागेश्वर तो हाईस्कूल में रुद्रप्रयाग अव्वल रहा। कुल परिणाम 78 प्रतिशत के करीब रहा। उत्तराखंड बोर्ड सभापति आरके कुंवर व सचिव आरडी शर्मा ने रिजल्ट घोषित करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई दी।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button