शपथ लेने से पहले विधायक सीनिवेल का निधन

AIADMkमदुरै। तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नवनिर्वाचित विधायक एस.एस. सीनिवेल का बुधवार सुबह मदुरै के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। सीनिवेल (65) को पिछले दिनों हुई मतगणना से एक दिन पूर्व सीने में दर्द की शिकायत के बाद विधायक सीनिवेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

काफी गंभीर थी विधायक सीनिवेल की हालत

उसके बाद से ही विधायक सीनिवेल की हालत काफी नाजुक थी। सीनिवेल (65) के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है। उनका निधन एक निजी अस्पताल में हुआ। मदुरै जिला चेन्नई से करीब 470 किलोमीटर दूर है और सीनिवेल मदुरै जिले के तिरुपरनकुंदरम से विधायक चुने गए थे।

18 मई को हुए थे भर्ती

विधायक सीनिवेल को 18 मई को बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सेल्वाकुमार ने बताया कि सीनिवेल का ब्लडप्रेशर बढ़ गया था।

आज दिलाई जानी थी शपथ

नव-निर्वाचित विधायकों को बुधवार को शपथ दिलाई जानी है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री एवं एआईएडीएमके की महासचिव जे. जयललिता ने सीनिवेल के निधन पर शोक जताया है और उनके परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button