Bigg Boss की विनर, शादी के 8 साल बाद ले रही तलाक

नई दिल्ली: सेट पर प्यार, इजहार और फिर शादी… बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स के लिए यह आम बात है. कुछ रिश्तों ताउम्र टिक जाते हैं तो कुछ तलाक में तब्दील होते हैं. एक ऐसी ही चौंकाने वाली खबर ‘बिग बॉस 5’ की विजेता और टीवी शो ‘कुमभाग्य’ की लीड एक्ट्रेस जूही परमार और श्रीकृष्ण की भूमिका से दर्शकों के दिल में बसने वाले सचिन श्रॉफ से जुड़ी आ रही है. 8 साल पहले शादी के बंधन में बंधा यह कपल अब तलाक लेने की कगार पर आ गया है.

टीवी की दुनिया के इस कपल के रिश्ते ठीक नहीं है. जोड़ी पिछले एक साल से अलग रह रही है. दोनों अब तलाक लेने वाले हैं. इनकी एक बेटी भी है.

फरहान अख्तर ने कही दिल की बात, बताया क्या लगती है श्रद्धा कपूर

2002-09 के बीच प्रसारित टीवी शो ‘कुमकुम एक प्यारा सा बंधन’ के जरिए घर-घर में पहचान बनने वाली एक्ट्रेस जूही परमार ने साल 2009 में अभिनेता सचिन श्रॉफ की शादी की थी. उनकी बेटी समारा का जन्म 2013 में हुआ, जो अब चार साल की हैं.

कुछ समय पहले भी इनके अलगाव की खबरें आई थी. दोनों के बीच ब्रेकअप का अंदाजा उस वक्त भी लगाया गया जब कुछ महीने पहले शुरू हुए जूही के कमबैक शो ‘कर्मफल दाता शनि’ की लॉन्चिंग के मौके पर सचिन श्रॉफ मौजूद नहीं थे.

‘बिग बॉस 5’ की विजेता रहीं जूहा और सचिन की मुलाकात एक टीवी शो के दौरान हुई थी. इसके पांच महीने बाद दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया और फिर शादी के बंधन में बंध गए. बताया जाता है कि शुरुआत में सब कुछ काफी अच्छा था, लेकिन धीरे-धीरे उनकी जिंदगी में मनमुटाव होने लगे. ‘नच बलिए’ में शामिल हो चुकी इस जोड़ी ने आखिरकार शादी के 8 साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button