हरियाणा पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में सबसे टॉप पर राम रहीम की लाडली हनीप्रीत

हरियाणा पुलिस ने सोमवार को डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों द्वारा पिछले महीने पंचकुला में की गई हिंसा को लेकर वांछित लोगों की एक सूची जारी की है. इसमें कुल 43 लोगों की तस्वीर जारी की गई है, जिसमें राम रहीम की करीबी हनीप्रीत कौर का नाम सबसे ऊपर है. डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसा का नाम भी शामिल है.

हरियाणा पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में सबसे टॉप पर राम रहीम की लाडली हनीप्रीत

25 अगस्त को राम रहीम को रेप केस में दोषी ठहराए जाने के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा को उकसाने और उसमें शामिल होने के जिम्मेदार 43 संदिग्ध लोगों की तस्वीरें हरियाणा पुलिस की वेबसाइट पर जारी की गई हैं. ये तस्वीरें न्यूज चैनलों के फुटेज और पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से ली की गई हैं.

पुलिस अभी तक इन आरोपियों के नामों की पहचान नहीं कर पाई है. सभी आरोपी पंचकूला में हिंसा के लिए जिम्मेदार बताए गए हैं. इस हिंसा के कारण पंचकूला में 32 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 250 लोग घायल हो गए थे. कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने से पहले ही करीब एक लाख डेरा अनुयायी पंचकूला में एकत्रित हो गए थे. 

इसे भी देखें:- मिशन 2019: ये दो महिला दिग्गज नेता बिगाड़ेंगी अमित शाह का पूरा खेल!

पुलिस द्वारा जारी लिस्ट में हनीप्रीत का नाम सबसे उपर है. 25 अगस्त की शाम से ही वह फरार है. बताया जा रहा है कि वह नेपाल में जाकर छिपी हुई है. हनीप्रीत सिरसा से लेकर पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत तक राम रहीम के साथ रही थी. उस पर देशद्रोह और राम रहीम भागने की साजिश में शामिल होने का केस दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button