जांबाज मार्शल अर्जन सिंह पर भांजी मंदिरा का बड़ा चौकाने वाला खुलासा, जानकर हो जायेंगे हैरान

भारतीय वायु सेना के जांबाज सेनानी मार्शल अर्जन सिंह का शनिवार को निधन हो गया था. देश भर की तमाम हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हैं. ऐसे में अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने भी उनसे जुड़े कई अनुभव साझा किए हैं. अर्जन सिंह से मंदिरा बेदी का काफी खास रिश्ता था. वह उनके मौसा लगते थे. रविवार को मंदिरा उन्हें श्रद्धांजलि देने दिल्ली पहुंची और उन्होंने उनसे जुड़ी कई यादें और बातें शेयर कीं.

जांबाज मार्शल अर्जन सिंह पर भांजी मंदिरा का बड़ा चौकाने वाला खुलासा, जानकर हो जायेंगे हैरान

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में मंदिरा ने बताया कि जब भी वह एक दिन से ज्यादा के लिए दिल्ली आती थीं, तो अपने मौसा अर्जन सिंह से मिलने जरूर जाती थीं. मंदिरा की मानें, तो 98 साल की उम्र में अर्जन सिंह काफी सक्रिय थे. वह हमेशा उनसे मिलने आने वाले लोगों से खड़े होकर मिलते थे और फिर उन्हें दरवाजे तक छोड़ने के लिए खुद भी बाहर तक आते थे. मंदिरा ने कहा कि अर्जन सिंह को दूसरे लोगों के बारे में जानना काफी अच्छा लगता था. मंदिरा जब भी उनसे मिलने आती थीं, वह उनसे पूछते कि उनका काम कैसा चल रहा है और ये भी कि उनके बेटे की पढ़ाई कैसी चल रही है.

अर्जन सिंह के कमरे का डस्टबिन जरूर चेक करती थीं मंदिरा

मंदिरा ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वह अर्जन सिंह के परिवार का एक हिस्सा हैं. उन्होंने बताया कि उनके बचपन के कई ऐसे किस्से हैं, जिनमें मौसा अर्जन सिंह का अहम रोल रहा है. मसलन मंदिरा को स्टैम्प कलेक्शन का काफी शौक था. बचपन में जब भी मंदिरा अर्जन सिंह के घर जाती थीं, तब सीधे उनके स्टडी रूम में जाकर उनके कमरे के डस्टबिन को चेक किया करती थी.  उनके पास दुनिया भर से बहुत से खत आते थे, जिनकी स्टैम्प मंदिरा को डस्टबिन में मिलती थी.

इसे भी देखें:- अभी अभी: बोंले केंद्रीय मंत्री: अब सवर्ण जातियों को भी मिलेगा पूरा आरक्षण!

राष्ट्रपति भवन भी दिखाया

एक किस्से का जिक्र करते हुए मंदिरा ने बताया कि एक बार अर्जन सिंह उन्हें राष्ट्रपति भवन दिखाने भी ले गए थे. मंदिरा के अनुसार ये उनकी जिंदगी की सबसे खूबसूरत याद है, क्योंकि उस वक्त इतनी बड़ी ऐतिहासिक जगह को देखना उनके लिए काफी खास अनुभव था.

इसे भी देखें:- अभी अभी: रोहिंग्या मुसलमानों पर हुआ होश उडा देने वाला खुलासा, समुद्र के रास्ते भारत में…!

एक ही तारीख को होता है जन्मदिन

सिर्फ इतना ही नहीं, ये भी दिलचस्प है कि मंदिरा और अर्जन सिंह का जन्मदिन एक ही तारीख 15 अप्रैल को होता है. मंदिरा ने कहा कि अब जब वह हमारे बीच नहीं हैं, तब भी ये तारीख उन्हें हमेशा उनकी याद दिलाती रहेगी. हर साल वह फोन करके इस दिन एक दूसरे को हैप्पी बर्थडे विश किया करते थे. अपनी मौसी और अर्जन सिंह के रिश्ते के बारे में भी मंदिरा ने काफी खूबसूरत बात बताई. उन्होंने कहा, ‘एक भी ऐसा दिन नहीं होता था, जब मौसा जी मौसी को आई लव यू न कहते हों.’ मंदिरा कुछ दिन पहले ही अर्जन सिंह से मिली थीं. उन्होंने बताया कि तब वह एकदम फिट लग रहे थे और उन्होंने गोल्फ भी खेला था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button