सस्ते हुए iPhone के ये सभी मॉडल्स, मिल रही है भारी छूट

iPhone X के साथ-साथ iPhone 8 और iPhone 8 Plus को भी लॉन्च कर दिया है. इस बीच जब पूरी दुनिया नए आईफोन्स के फीचर्स पर नजरें जमाए बैठी है, पुराने iPhone मॉडल्स की कीमतों में भारत में कटौती कर दी गई है. iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6s और iPhone 6s Plus को दाम भारत में गिराए गए है. इस तरह ग्राहकों के पास पुराने आईफोन्स पर हाथ आजमाने का अच्छा मौका है. हालांकि ऐपल पोर्टफोलियो के सबसे सस्ते हैंडसेट iPhone SE की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है.

iPhone

iPhone 7 से अगर शुरुआत करें तो इस मॉडल का 32GB वैरिएंट पहले 56,200 रुपये में और 128GB वैरिएंट 65,200 रुपये में उपलब्ध था. अब इन्हें क्रमश: 49,000 रुपये और 58,000 रुपये में सेल किया जा रहा है. दूसरी तरफ iPhone 7 Plus का 32GB वैरिएंट जो पहले 67,300 रुपये में उपलब्ध था, उसे अब 59,000 रुपये में और 128GB वैरिएंट जो 76,200 रुपये में उपलब्ध था, उसे 68,000 रुपये में कंपनी के वेबसाइट में सेल किया जा रहा है.

जियो ने एयरटेल पर साधा निशाना कहा- ग्राहकों को भ्रमित कर रही है एयरटेल

iPhone 6s का  32GB और 128GB वैरिएंट भारत में पिछली कटौती के बाद 46,900 रुपये और 55,900 रुपये में उपलब्ध था और अब इसे 40,000 रुपये और 49,000 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसके थोड़े बड़े मॉडल यानी  iPhone 6s Plus की बात करें तो इसका 32GB और 128GB वैरिएंट क्रमश: 56,100 रुपये और 65,000 रुपये में उपलब्ध था. अब इनकी कीमत 49,000 रुपये और 58,000 रुपये हो गई है.

जैसा कि हमने पहले ही बताया कि भारत में  iPhone SE की कीमत कम नहीं की गई है. लेकिन यूएस में इसकी कीमत $50 (लगभग 3,200 रुपये) से $349 (लगभग 22,300 रुपये) तक कम की गई है. जबकि भारत में अभी भी इस मॉडल का 32GB और 128GB वैरिएंट क्रमश: 26,000 रुपये और 35,000 रुपये बेचा जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button