पेट्रोल-डीजल में हुई अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी, दाम जानकर उड़ेंगे होश
पूरे देश में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स मध्यप्रदेश में वसूला जाता है। इसलिए अन्य राज्यों की तुलना में पेट्रोल-डीजल मप्र में महंगा है। आपको जानकर अचरज होगा कि मप्र का सबसे पिछड़ा जिला कहे जाने वाले श्योपुर में भारत में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मिलता है। सबसे लंबा परिवहन होने के कारण पेट्रोल के भाव सबसे ज्यादा मुंबई में होते हैं लेकिन, देश के मध्य में बसे श्योपुर में तो मुंबई से भी करीब डेढ़ रुपए लीटर महंगा पेट्रोल मिलता है।
श्योपुर जिले में पेट्रोल-डीजल की कीमत सबसे ज्यादा
पहले पेट्रोल-डीजल के भाव 15 दिन में तय होते थे,लेकिन नई व्यवस्था के तहत 16 जून से पेट्रोलियम भाव रोज तय हो रहे हैं। इस कारण लोगों का ध्यान पेट्रोल-डीजल की महंगाई से उचट सा गया है। 16 जून के बाद लगातार चार दिन तक पेट्रोल के रेट कभी 5 पैसे तो कभी 15 पैसे गिरते रहे। लेकिन इसके बाद पेट्रोल के भाव में ऐसी आग लगी कि, रेंग-रेंगकर पेट्रोल के दाम इन तीन महीनों में 7 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गए हैं।
अभी अभी: गुजरात पहुंचे शिंजो आबे का भव्य स्वागत, पीएम मोदी के साथ करेंगे रोड शो
सोमवार को पेट्रोल-डीजल के भाव इतने बढ़ गए कि सोशल साइट्स से लेकर न्यूज चैनल व अखबारों तक की सुर्खी बन गए। पेट्रोल के भाव क्रूड आइल के अंतरराष्ट्रीय दामों के अलावा, राज्य व केंद्र सरकार के टैक्स एवं परिवहन के खर्च के हिसाब से तय होते हैं। सोमवार को मुंबई में पेट्रोल 79 रुपए 41 पैसे प्रति लीटर बिकी। सोमवार को इसी पेट्रोल का भाव श्योपुर में 80 रुपए 90 पैसे प्रति लीटर था और प्रदेश की राजधानी भोपाल में करीब 78 रुपए था।
इस कारण घाटे में पेट्रोल पंप
श्योपुर जिले को मप्र के सबसे पिछड़े जिले में गिना जाता है। आदिवासी बाहुल्य यह जिला राजस्थान की सीमा पर बसा है। बतादें कि मप्र के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर काफी कम टैक्स है इसीलिए राजस्थान में मप्र की तुलना में 6 रुपए तक सस्ता पेट्रोल-डीजल मिलता है। चूंकि श्योपुर मिला मुख्यालय से ही राजस्थान के कई शहर व कस्बे 20 से 25 किमी दूरी पर है इसीलिए, श्योपुर से राजस्थान के बीच चलने वाले सवारी वाहन व अन्य घरेलू वाहन पेट्रोल-डीजल राजस्थान के पेट्रोल पंपों से खरीदते हैं।
इस कारण श्योपुर में पेट्रोल-डीजल की खपत वाहनों की संख्या व ट्रैफिक की तुलना में 40 फीसदी तक कम है। कांग्रेस नेता छोटेलाल सेमरिया सहित कई लोगों ने तो अपने पेट्रोल पंप इसी कारण सालों पहले बंद कर दिए हैं। जिले में 6 पेट्रोल पंप ऐसे हैं जिन पर ताला लगा है।