एनजीएफ में निकली बम्पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नेशनल जियोटेक्निकल फैस्लिटी (एनजीएफ) ने एक प्रोजेक्ट के तहत पांच वैज्ञानिकों और आठ विभन्न पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। यह नियुक्तियां तीन साल के अनुबंध पर होंगी। उम्मीदवार को डाक द्वारा आवदेन करना होगा। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि तीन अक्टूबर है। एनजीएफ में निकली बम्पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
साइंटिस्ट – (एफ) , पद : 1 , (आनरक्षित )
योग्यता : 

  •  जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की डिग्री हो।
  •  जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग / रॉक इंजीनियरिंग / जियोलॉजी इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो। इसके साथ दस साल का कार्यानुभव भी हो।

आयुसीमा : 50 वर्ष की आयु से अधिक नहीं ( आवेदन की अंतिम तारीख तक)
मासिक वेतन : एक लाख रुपये
साइंटिस्ट -सी , पद : 3 , (आनरक्षित : 03)
योग्यता :

  • जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग/ रॉक इंजीनियरिंग/ जियोलॉजी इंजीनियरिंग में एमटेक डिग्री हो।
  • कार्यक्षेत्र में चार साल का अनुभव हो।
  • उपरोक्त क्षेत्र में पीएचडी करने वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।

मासिक वेतन : 70 हजार रुपये।
आयुसीमा : 40 वर्ष की उम्र से ज्याद न हो। (आवेदन की अंतिम तारीख तक)
साइंटिस्ट – बी , पद : 03 , (आनरक्षित : 03)
योग्यता : 

  • जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग/ रॉक इंजीनियरिंग/ जियोलॉजी इंजीनियरिंग में एमटेक डिग्री प्रथम श्रेणी में हो। या
  • एमएससी जियोलॉजी / बीई/ बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो या समकक्ष डिग्री के साथ दो साल का अनुभव हो। या
  • उपरोक्त क्षेत्र में पीएचडी के उम्मीदवार वरियता दी जाएगी।

आयुसीमा :  35 वर्ष (आवेदन की अंतिम तारीख तक)
मासिक वेतन : 60, 000 रुपये।
उम्मीदवार के पास अन्य पदों पर आवेदन के लिए विकल्प होंगे।
फाइनानशियल ऑफिसर , पद : 01, (अनारक्षित )
योग्यता :  एमबीए  फाइनेंस , एमकॉम हो।
आयुसीमा : 21 – 35 वर्ष
मासिक वेतन : 50,000 रुपये।
टेक्निकल लैब अस्सिटेंट , पद : 02 , अनारक्षित : 02
योग्यता : 

सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ उपरोक्त विषय में दो साल का लैबरोट्री में काम करने का अनुभव हो।
मासिक वेतन :30,000 रुपये।
आयुसीमा : 18- 27 साल।
लैब अटेंडेंट , पद : 02 , (अनारक्षित : 02)
योग्यता : 
मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास। साथ में जियोलॉजी/ सायल मैकेनक्सि/ रॉक मैकेनिक्स में किसी संस्थान में लैबोरेट्री में काम करने का अनुभव हो।
आयुसीमा : 18 – 27 वर्ष ।
मासिक वेतन : 20 हजार रुपये।
ऑफिस असस्टिेंट , पद : 02 ,  (अनारक्षित : 02)
योग्यता : 
बारहवीं पास या इसके समकक्ष पास हो।
एमएस ऑफिस जानकारी होनी चाहिए साथ में  अंग्रेजी और हिन्दी टाइपिंग आती हो।
आयुसीमा : 18 -27 वर्ष ।

मासिक वेतन : 20,000 रुपये ।
ड्राइवर , पद : 01, (अनारक्षित)
योग्यता : 

  • दसवीं पास हो। या आईटीआई सर्टिफिकेट हो।
  • हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं की जानकारी हो।
  • ड्राइवर के पास उसके नाम का वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो।

आयुसीमा : 18 -27 वर्ष ।
मासिक वेतन : 20,000 रुपये ।

आवेदन प्रक्रिया : 
वेबसाइट   पर जाकार रिक्यूप्मेंट  के विकल्प पर क्लिक करे।
इस पर क्लिक करते ही नया वेबपेज खुलेगा। इसमें दी गईं आखिरी पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें।
वज्ञिापन में आवेदन प्रक्रिया की जरूरी जानकारियां दी गई हैं। इसके साथ आवेदन प्रोफार्मा भी होगा।
इसका प्रिंट आउट निकाल लें और ध्यानपूर्वक भरकर इसके साथ मांगे गए दस्तावेजों के साथ इसे उपरोक्त पते पर भेज दें।
चयन प्रक्रिया : 
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए पद से जुड़ी योग्यता के आधार पर उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
जरूरी जानकारी :
पता :
 द प्रोजेक्ट डायरेक्टर, नेशनल जियोटेक्निकल फैस्लिटी , पूनच हाउस, 11 सी सर्कुलर रोड, दलानवाला, देहरादून-248001, उत्तराखंड
आवेदन की अंतिम तिथि : 3 अक्तूबर , शाम 4 बजे तक ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button