अभी अभी: गुजरात पहुंचे शिंजो आबे का भव्य स्वागत, पीएम मोदी के साथ करेंगे रोड शो
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे आज भारत के दौरे पर आ रहे हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे 14 सितंबर को बुलेट ट्रेन का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर आबे दो दिनों के लिए पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात का दौरा करेंगे। वहीं इस मौके पर दोनों नेता साबरमती आश्रम तक रोड शो भी करेंगे।
आज भारत आएंगे शिंजो आबे, स्वागत के लिए सजा अहमदाबाद
बता दें कि, यह दूसरा मौका होगा जब पीएम मोदी किसी विदेशी नेता के साथ गांधीनगर में मुलाकात करेंगे। इससे पहले उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से सितंबर 2014 में मुलाकात की थी। जिस वक्त चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग गांधीनगर आए थे, उस समय चुमार विवाद चल रहा था।
अभी अभी: भारत रचेगा नया इतिहास, इस दिन बुलेट ट्रेन की आधार शिला रखेंगे मोदी-आबे
डोकलाम विवाद के बाद पहले विदेशी नेता का भारत दौरा
भारत और चीन के बीच लगभग ढ़ाई महीने तक चले डोकलाम विवाद के सुलझने के बाद यह पहला मौका है जब कोई विदेशी राजनेता भारत के दौरे पर आ रहा है। गौरतबल है कि डोकलाम विवाद के दौरान जापान ने भारत का सपोर्ट किया था। जिसके बाद चीन ने उसे मामले को बिना समझे कुछ भी न कहने की चेतावनी दी थी।