80 के दशक की हिट हिरोईन परवीन बॉबी को अमिताभ लगते…!

नई दिल्ली: 80 के दशक में में बोल्ड एक्ट्रेस माने जाने वाली परवीन बॉबी ने हुनर से बॉलीवुड में अलग जगह बनाई। एक समय था निर्देशक और एक्टर सभी परवीन बॉबी के साथ ही काम करना चाहते थे। उस दौर में परवीन बॉबी धीरे-धीरे ऐसी हीरोइन के तौर पर उभर रहीं थीं।

टॉपलेस सेल्फी में अपने सीक्रेट वर्क के बारे में बता रही है ये एक्ट्रेस

परवीन बॉबी

बॉलीवुड में परवीन बॉबी की जोड़ी अमिताभ के साथ खुब पंसद किए जाते थे। दोनों कई हिट फिल्म भी दिए जिसके बाद हर किसी को दोनों की जोड़ी पंसद आती थी। वहीं एक समय ऐसा भी आया जब परवीन बॉबी को अमिताभ दुश्मन लगने लगे। यहीं नहीं सेट पर ही परवीन ने इल्जाम भी लगाया कि अमिताभ उन्हें मारना चाहते है।

बताया जाता है कि परवीन बॉबी उस समय एक गंभीर मानसिक बिमारी से ग्रसित थी। काफी समय फिल्मों से दूर रहीं परवीन कि ऐसा हालत हो चुकीं थी जिसे लोग पहचान भी नहीं पा रहें थे। उनका वजन काफी बढ़ गया था अजीब-अजीब हरकतें करने लगीं थीं वो, और इसी दौरान चेकअप के वक्त पता चला कि परवीन बॉबी को पैरानॉइड सीजोफ्रेनिया नाम की गंभीर मानसिक बीमारी है जिसमें इंसान को वो सब असल में होता हुआ दिखने लगता है जो सच नहीं होता।

जानिए किसे खुलेआम KISS कर रही रिया सेन, वायरल हुई फोटो

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अमिताभ ने उन्हें किडनैप किया वो एक अंतर्राष्ट्रीय गैंग्सटर हैं। और मुझे जान से मारना चाहते है। परवीन बॉबी अमिताभ बच्चन को इस कदर अपना दुश्मन समझने लगीं थीं कि उन्होंने अमिताभ के खिलाफ कोर्ट में केस तक दाखिल कर दिया था। लेकिन कोर्ट ने अमिताभ को क्लीन चिट दे दी क्योंकि उस वक्त परवीन बॉबी मानसिक बीमारी का शिकार थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button