बाबा की लाडली हनीप्रीत का फोन नंबर हुआ वायरल, लोग पूछ रहे ये सवाल…

नई दिल्ली : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बलात्कार के आरोप में जेल जाने के बाद से उसकी कथित बेटी हनीप्रीत इंसा फरार है. जांच एजेंसियां उसकी तलाश में जुटी हैं फिलहाल उसका पता नहीं चल सका है लेकिन इसी बीच उसका मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मीडिया की खबरों के मुताबिक लोग लगातार हनीप्रीत के इस कथित नंबर पर कॉल कर उससे बात करने की कोशिश कर रहे हैं.हालांकि ये नंबर स्विचड ऑफ आ रहा है.

Honeypreet's phone number happened to be Viral

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बलात्कार के आरोप में जेल जाने के बाद से उसकी कथित बेटी हनीप्रीत इंसा फरार है. जांच एजेंसियां उसकी तलाश में जुटी हैं फिलहाल उसका पता नहीं चल सका है लेकिन इसी बीच उसका मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मीडिया की खबरों के मुताबिक लोग लगातार हनीप्रीत के इस कथित नंबर पर कॉल कर उससे बात करने की कोशिश कर रहे हैं.हालांकि ये नंबर स्विचड ऑफ आ रहा है.

गंदगी फैलाने वालों को #वन्दे_मातरम् कहने का हक नहीं: पीएम मोदी

आईएफटीडीए मेंबरशिप फॉर्म में सामने आया हनीप्रीत का नंबर 

सीबीआई अदालत द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को बलात्कार के दो अलग—अलग मामलों में से प्रत्येक में 10—10 साल के कारावास की सजा सुनाई थी. इस तरह उन्हें 20 साल के कारावास की सजा काटनी होगी. इसके बाद फिल्म और टेलीविजन निर्देशकों की संस्था आईएफटीडीए ने गुरमीत राम रहीम सिंह और हनीप्रीत की सदस्यता रद्द कर दी थी. अब वह सर्टिफिकेट मीडिया में वायरल हो रहा है जो राम रहीम और हनीप्रीत को एसोसिएशन ने सदस्यता देते समय जारी किए थे. इन्हीं पर हनीप्रीत का मोबाइल नंबर 868****777 भी लिखा था.

ट्रू कॉलर बताता है बुक स्टोर

कॉलर ऐप हनीप्रीत के नंबर के साथ G I लिखा दिखाता है. अब ये साफ नहीं है कि ये G I गुरमीत राम रहीम इंसा है या कोई और है. G I के अलावा ट्रू कॉलर बुक स्टोर भी लिखा दिखाता है जिसका कि हनीप्रीत के नंबर के साथ होना चौंकाता है. खास बात ये है कि इस नंबर को ट्रू कॉलर पर 15 लोगों ने स्पाम भी घोषित किया हुआ है.

वॉट्सऐप पर दिखता है

वॉट्सऐप स्टेटस जब हनीप्रीत के इस नंबर को वॉट्सऐप पर देखा जाता है तो इसमें राम रहीम का फोटो दिखता है. फोटो में राम रहीम को बाइक पर बैठा दिखाया गया है। साथ ही हनीप्रीत ने वॉट्सऐप स्टेटस At school है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button