अभी अभी: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पीएम मोदी को दी चुनौती, कहा…

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्ववित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह स्वीकार करने का साहस दिखाना चाहिये की नोटबंदी का उनका फैसला गलत था.Former Finance Minister P Chidambaram calls on PM Modi

पूर्व वित्त मंत्री ने नोटबंदी को अर्थव्यस्था के लिये नुकसादायक बताते रहे हैं. उनका मानना है कि नोटबंदी के फैसले से 1.5 लाख रोजगारों का नुकसान हुआ और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 1.4 प्रतिशत अंक तक की कमी आई है. इससे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का कामकाज करीब करीब समाप्त हो गया.

चिदंबरम ने कहा, ‘‘आपको गलत निर्णय लेने के लिये साहस की जरूरत नहीं है लेकिन आपने गलत निर्णय लिया यह स्वीकार करने के लिये साहस होना चाहिये. नोटबंदी गलत फैसला था और प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करने का साहस दिखाना चाहिये कि उन्होंने गलत निर्णय लिया.’‘

इसे भी पढ़े: पूरी दुनिया की परिक्रमा करेंगी नेवी की यह 6 महिला अफसर, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

चिदंबरम ने कहा, ‘‘नौकरियां कहां हैं? अप्रत्यक्ष तौर पर सरकार ने यह स्वीकार कर लिया है. एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र को हटा दिया गया है. कौशल विकास मंत्री को भी हटा दिया गया है. इसका मतलब यही है कि कौशल विकास और रोजगार सृजन दोनों मामलों में सरकार असफल रही है. श्रम मंत्री को भी हटा दिया गया है क्योंकि उनकी श्रम नीतियां भी असफल रही हैं. ‘‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button