अब्बासी एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बने

पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी आज अमेरिका निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए.Abbasi F-16 Fighter Aircraft

अब्बासी ने पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के एक परिचालन वायु शिविर में नवस्थापित एयरपॉवर सेंटर ऑफ ऐक्सीलेंस की यात्रा के दौरान एकल इंजन वाले सुपरसोनिक मल्टीरोल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी.

58 साल के अब्बासी वायुसेना की उड़ान में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तान के अब तक के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं.

अमेरिका में निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान पीएएफ के नंबर 9 स्क्वाड्रन से सम्बद्ध है.

इसे भी पढ़े: रोहिंग्या आतंकियों ने म्यांमार की सेना के खिलाफ संघर्ष विराम की घोषणा की

पंजाब के सरगोधा शहर में स्थित मुशाफ वायु शिविर एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो अत्याधुनिक सुविधाओं और बुनियादी संरचना से लैस है.

एयर चीफ सोहेल अमान ने भी प्रशिक्षण मिशन में हिस्सा लिया. वह एक अन्य एफ-16 लड़ाकू विमान में बैठे थे.

अब्बासी को ,चल रहे ‘सैफ्रन बैंडिट’ अभ्यास के बारे में बताया गया और सूचित किया गया कि पहली बार बहुराष्ट्रीय अभ्यास अक्तूबर में आयोजित होगा और इसमे 19 एयर फोर्स के जवान भाग लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button