अति पिछड़ी जाति से हो सीएम उम्मीदवार,बोले साक्षी महाराज


रविवार को वृंदावन आए सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने कहा कि सीएम पद के लिए उम्मीदवार स्थानीय और अति पिछड़ी जाति से होना चाहिए।
रविवार की शाम परिक्रमा मार्ग संत कालोनी स्थित अपने आश्रम पर पत्रकार वार्ता करते हुए साक्षी महाराज ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का नाम यूपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में लिए सामने आने पर कहा कि यूपी में युवा चेहरे की जरूरत अवश्य है लेकिन यह चेहरा स्थानीय होने के साथ अति पिछड़ी जाति से हो तो भाजपा के लिए बेहतर होगा।