इराक में हवाई हमले से ढेर हुए 15 आतंकी
इराक के पूर्वी प्रांत दियाला में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले क्षेत्रों में हुई इराकी हवाई हमलों में 15 आतंकवादी ढरे हो गए. इराक के जनरल अल-अजावी ने बताया कि इराकी वायुसेना ने शुक्रवार को हिमरीन झील के पास खालावियाह में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए. इसमें आईएस के 15 आतंकवादी मारे गए. हवाई हमलों में आईएस के वाहन, पांच मोटरसाइकिल, आईएस के पांच ठिकाने और दो नौकाएं नष्ट हो गईं.
अजावी ने बताया कि जवानों ने पूर्वी बकूबा के गातून क्षेत्र में एक इमारत में छापेमारी की और वहां से दो विस्फोटक पेटी, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए. आईएस के आतंकवादियों का हिमरीन के पहाड़ी इलाकों में अभी भी कब्जा है.
इसे भी पढ़े: चीन और पाकिस्तान की वायुसेना ने शुरू किया संयुक्त अभ्यास
इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने 31 अगस्त को ऐलान किया था कि ताल अफार को आईएस के कब्जे से पूरी तरह से आजाद करा लिया गया है. इराकी सुरक्षाबल अब आईएस के कब्जे वाले हाविजाह और इसके आसपास के क्षेत्रों को आजाद कराने की तैयारी में हैं.