चीन और पाकिस्तान की वायुसेना ने शुरू किया संयुक्त अभ्यास
चीन और पाकिस्तान की वायुसेनाओं ने आज संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास शुरू किया. इस अभ्यास में उन्होंने अपने नवीनतम जंगी जेट एवं अवाक्स विमानों को उतारा.
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) वायुसेना के प्रवक्ता शेन जिंके ने बताया कि चीन ने जे -11 जंगी विमान, जेएच-7 जंगी बमवर्षक विमान, के जे -200 अवाक्स विमान, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, रडार कर्मी, आदि को अभ्यास में लगाया है. इसमें जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल और राडार सैनिक शामिल हैं.
इसे भी पढ़े: मेक्सिको में आया सबसे बड़ा भूकंप, 60 लोगों की हुई मौत
चीन में यह अभ्यास 27 सितंबर तक चलेगा. उन्होंने कहा कि चीन की नौसेना के एविएटर भी इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं. चीनी की नौसेना के विमानन कर्मी भी इस प्रशिक्षण अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं.
शेन ने बताया कि पाकिस्तान ने शाहीन 6 नामक इस अभ्यास के लिए जेएफ-17 थंडर लड़ाकू जेट विमान भेजा है. उन्होंने कहा, ‘‘विश्वस्तरीय वायुसेना बनने के लिए हमें विदेशी सेनाओं से सीखने और विभिन्न कामों को पूरा करने की अपनी क्षमता सुधारने की जरूरत है.’’