राम रहीम के डेरे से मिले 14 शव भेजे गए लखनऊ के एक मेडिकल कॉलेज को…
-
लखनऊ. दुष्कर्म के मामले में सजा पा चुके राम रहीम के डेरे की कहानियों के तार लखनऊ से जुड़ गए है। बताया जा रहा है कि सिरसा में राम रहीम के डेरे से 14 शव लखनऊ के किसी मेडिकल कॉलेज को भेजे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब स्वास्थ्य मंत्रालय की एक कमेटी में लखनऊ के जीसीआरजी इंस्टीट्यूटऑफ मेडिकल साइंसेज के दस्तावेजों की जांच की, तो मामले का खुलासा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च 2017 से जून 2017 के बीच में ये शव भेजे गए है।
लखनऊ के SSP दीपक कुमार ने कहा….
-लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने पिछले एक महीने में कोई डेडबॉडी नहीं आई है। मार्च, अप्रैल, मई, जून और जुलाई महीनों में 14 डेडबॉडी आई थी, जिसमें परिजनों के जरिए शरीर दान की दस्तावेज दिए गए थे। पहली नजर में इस तरह का कोई मामला नहीं है। आगे के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और डीजीएमई से इस मामले में जानकारी पता कराके जांच कराएंगे।शव लाने में इतना हुआ खर्च
-एबुलेंस रिसीप्ट के मुताबिक, पटियाला से लखनऊ के लिए लाई गई। 9 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से 2075 किलोमीटर का 18,675 रुपए हुआ है, जबकि 500 रुपए और मिलाकर कुल 19, 175 रुपए का पेमेंट कैश में किया गया है।8 सितंबर से शुरु हुआ सर्च ऑपरेशन
-दो साध्वियों के रेप केस में सजा काट रहे राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा हेडक्वार्टर में शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। डेरे के अंदर सर्च टीम को नए-पुराने नोट, बिना लेबल की कई दवाएं, बिना नंबर प्लेट वाली लग्जरी एसयूवी, कम्प्यूटर हार्ड डिस्क और डेरा में चलाई जाने वाली प्लास्टिक करंसी भी बरामद की गई। डेरा परिसर से 5 बच्चे भी मिले। सर्च टीम जब बाबा की गुफा में पहुंची तो वहां उसे 1500 जोड़ी जूते और 3000 जोड़ी महंगे डिजाइनर कपड़े मिले। वहीं, राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत के कमरे का भी पता चला। वहां कई लग्जरी आइटम्स मिले।
इसे भी देखें:- अभी अभी: यूएन में फिर गरजा भारत, बोला-हमारा अभिन्न अंग…!
किस मामले में बाबा को सजा हुई है?
– 2002 में एक साध्वी ने गुमनाम चिट्ठी लिखी। इसमें बताया गया था कि कैसे डेरा सच्चा सौदा के अंदर लड़कियों का सेक्शुअल हैरेसमेंट होता था। यह चिट्ठी पंजाब और हरियाणा कोर्ट को भी भेजी गई थी। इसके बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के खिलाफ यौन शोषण का केस शुरू हुआ और सीबीआई ने जांच शुरू की।-15 साल बाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार दिया। माना जाता है कि ये चिट्ठी राम रहीम के 20 साल ड्राइवर रहे रणजीत सिंह की बहन ने लिखी थी। बाद में रणजीत का मर्डर हो गया था। इसका शक भी बाबा समर्थकों पर जताया गया। यह केस भी पंचकूला की सीबीआई अदालत में चल रहा है।क्या सजा सुनाई कोर्ट ने राम रहीम को?
– डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 28 अगस्त को CBI की स्पेशल कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई। यानी डेरा चीफ को कुल 20 साल जेल में गुजारने होंगे। कोर्ट ने राम रहीम पर कुल 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इसमें 15-15 लाख रुपए का जुर्माना दो रेप केस के लिए है। 14-14 लाख रुपए दोनों रेप विक्टिम साध्वियों को हर्जाने के रूप में देने होंगे। सजा सुनाए जाने पर राम रहीम कोर्ट रूम में फूट-फूटकर रोने लगा।