कृष-3 फिल्म के कॉपीराइट के मामले में राकेश रोशन को सुप्रीम कोर्ट से राहत

फिल्म निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उनके खिलाफ उत्तराखंड की कोर्ट में चल रहे ट्रायल पर रोक लगाई. राकेश रोशन की याचिका पर शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह देखना होगा कि इस मामले में आपराधिक कार्रवाई चल सकती है या नहीं. वहीं शिकायतकर्ता के वकील ने कहा कि ये किताब विज्ञान फिक्शन पर आधारित है.In case of copyright of Krish-3 film

इसे भी पढ़े: 11 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने पर उर्वशी ने कहा…
नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की याचिका खारिज कर दी थी. हाई कोर्ट ने पिछले दिनों उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी, लेकिन उनके खिलाफ इस बीच निचली कोर्ट में पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल कर देने से हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक हटाते हुए याचिका खारिज कर दी थी. अब चार्जशीट पर निचली अदालत में ही सुनवाई  होनी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button