जो जिस भाषा में समझेगा, हम उसको उसी भाषा में समझाएंगे: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा कि जो जिस भाषा में समझेगा, उसे उसी भाषा में समझाया जाएगा। सरकार हर हाल में प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।In which language will be understood
हमने अवैध खनन और बूचड़खानों पर रोक लगाई। इससे माफिया भड़क गए और उन्होंने अपराध करवाने शुरू कर दिए। अपराध का ग्राफ बढ़ गया।

हमने भी आदेश दे दिया कि शत-प्रतिशत केस दर्ज करें। जो जैसे समझे, उसे वैसे समझाएं। इसका नतीजा है कि अब अपराध का ग्राफ नीचे आ गया है।

उन्होंने कहा कि यूपी को अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त करने का अपना वादा निभाएंगे। मुख्यमंत्री गोमती नगर विस्तार स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में आयोजित महिला सम्मान समारोह में बोले रहे थे।

इसे भी पढ़े: 60 वर्ष तक देश को लुटने वाले आज हमसे मांग रहे हैं 5 महीने का हिसाब

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 15 बरसों में सरकारी धन की हुई लूटपाट के कारण उन्हें खजाना खाली मिला था, लेकिन पांच बरसों में इतना काम करा देंगे, जितना पिछले 50 वर्ष में भी नहीं हुआ होगा।

उन्होंने प्रदेश की वर्तमान स्थिति के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा से माफी मांगने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए वचनबद्ध है।

सीएम ने कहा कि एक तरफ हम नवरात्र में कन्याओं को पूजते हैं, दूसरी तरफ उन्हें जन्म लेने से पहले ही मार देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button