अभी अभी: सामने आई राम रहीम की एक और खौफनाक और दर्दनाक दुनिया, जिसे देख उड़ गये सबके होश

डेरा सच्चा सौदा की साध्वियों से रेप के आरोपी ठहराए गए राम रहीम को लेकर हर दिन नए-नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब राम रहीम की तिलस्‍मी दुनिया के बारे में एक पूर्व पत्रकार ने बेहत चौंकाने वाला खुलासा किया है। राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है।Ram Raiam's Another Came In Front

अपने ही डेरे की दो साध्वियों से दुष्‍कर्म के दोषी राम रहीम को लेकर एक पूर्व पत्रकार रामानंद टाटिया ने खुलासा किया है कि अगर अभी डेरे के अंदर खुदाई की जाए तो वहां पर कई नर कंकाल निकलेंगे। हरियाणा के इस पत्रकार ने इस मामले में और भी कई हैरान करने वाले दावे किए हैं।

जी न्‍यूज की खबर के अनुसार, टाटिया ने कहा कि, डेरे में कई लोगों की हत्‍या की गई है। मीडिया के सामने खुदाई के बाद जो खौफनाक सच्चाई सामने आएगी वो पूरी दुनिया देख कर सिहर जाएगी। वहां पर आवाज उठाने वालों को जिंदा ही जला दिया जाता था। सच्चाई दुनिया के सामने न आए इसके लिए कंकालों को डेरे के अंदर ही दफना दिया जाता था।

इसे भी पढ़े: अभी अभी: गौरी लंकेश की मौत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, पूरे देश में मचा हडकंप…

साथ ही कहा कि, दफनाने के बाद उसके ऊपर पेड़ लगा दिया जाता था। डेरे के अंदर लोगों से कुर्बानी फॉर्म भी भरवाए जाते थे। इसमें लिखा जाता था कि मैं अपनी मौत के लिए खुद जिम्‍मेदार हूं। कोई भी इसके लिए जिम्‍मेदार नहीं है। न मेरे परिवार वाले और न ही कोई और। इस तरह के फॉर्म अकेले डेरे के अंदर ही 500 से ज्‍यादा लोगों ने भरे थे। तो समझ लीजिए कि पूरे हरियाणा में कितने लोगों ने भरे होंगे।

 टाटिया का आरोप है कि, डेरा के लिए यहां पर कई लोगों की जमीनों को छीना गया। जिन लोगों से जमीन छीनी गई, उन्‍हें पैसे भी कम दिए गए। उन्‍होंने कहा कि डेरा के लोगों ने कई बार मुझे भी मारने की कोशिश की। पहले डेरे के अंदर कोई राम रहीम के खिलाफ बोलता नहीं था।

उन्होंने आगे कहा कि, जब मैं ही पत्रकारिता करता था तो इन्‍होंने कई बार मुझ पर हमला कराया। मेरे ऑफि‍स पर कई बार हमला हुआ। टाटिया ने कहा कि डेरा के अंदर अभी भी हथियारों का जखीरा है। लेकिन संभावना है कि अपने रसूख के चलते उन्‍हें भी गायब करा दिया गया हो।

Back to top button