मलाला की बायोपिक ‘गुल मकाई’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, यहाँ देखे

नई दिल्ली: पाकिस्तानी नोबेल पुरस्कार की विजेता मलाला युसुफजई पर बन रही बायोपिक ‘गुल मकाई’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में मलाला के किरदार में टीवी एक्ट्रेस रीम शेख नजर आएंगी. बता दें कि इस फिल्म को अमजद खान द्वारा डायरेक्ट किया गया है. फिल्म को आनंद कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में रीम शेख के अलावा दिवंगत ओम पुरी और दिव्या दत्ता भी नजर आएंगे. इसके अलावा रागिनी खन्ना भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी.

परिणीति बनी टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया की प्रथम महिला एंबेसडर!

malala yusufjei

बता दें कि रीम ने इससे पहले टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘ना बोले तुम ना मैने कुछ कहा’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है. इसके अलावा वह अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर की फिल्म ‘वजीर’ में भी नजर आ चुकी हैं.

सनी लियोन ने किया खुलासा, इस बॉलीवुड अभिनेता ने शुरू में मेरे साथ..!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के कुछ सीन्स को 2016 में शूट कर लिया गया था और बाकी के सीन्स की शूटिंग इस महीने से शुरू की जाएगी.

Poster of my first movie- Malala Yousafzai Biopic- Gul Makai.

A post shared by Reem (@reem_sameer8) on

फिल्म के पोस्टर में रीम का आधा चेहरा नजर आ रहा है और आधे चहरे को दहश्त के धुएं से ढक दिया गया है और उन्होंने अपने हाथों में एक खुली किताब पकड़ी हुई है. रीम इस फिल्म में मलाला के किरदार को बेहतर तरीके से निभाने के लिए अपने डिक्शन पर काम कर रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button