पत्नी से 2 फ़ीट छोटे होने की वजह से शादी के बाद आई ये बड़ी दिक्क्त

अगर फ़िल्मी दुनिया की बात करे तो कल भोजपुरी एक्टर केके गोस्वामी का जन्म दिन था. हालांकि केके को आप कई हिंदी सीरियल में भी देख चुके है, पर उन्हें पहचान एक भोजपुरी एक्टर के रूप में ही मिली. बता दे कि केके के जन्मदिन के मौके पर इंडस्ट्री के कई एक्टर, एक्ट्रेस सहित और भी कई लोगो ने उन्हें बधाई दी. इसके इलावा रात को मुंबई में एक पार्टी भी रखी गई थी और इस पार्टी में काफी लोग भी शामिल हुए.Due to being less than 2 feet by wife

वैसे अगर गोस्वामी के करियर की बात करे तो बिहार के छोटे से गांव से लेकर मुंबई तक का सफर तय करना उनके लिए आसान नहीं था. इस दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा और गोस्वामी का कद तीन फ़ीट के करीब होने के कारण भी उनके लिए करियर बनाना आसान नहीं था. बता दे कि उनकी पत्नी उनसे दो फ़ीट लम्बी है. यही वजह है कि शादी से पहले गोस्वामी अपने कद के कारण काफी डर गए थे. जी हां गोस्वामी ने ये बात खुद बताई कि उनका और उनके भाई का कद छोटा है. ऐसे में जब इस बात का पता सर्कस वालो को चला तो उन्होंने गोस्वामी के पिता जी से सम्पर्क किया.

इसे भी पढ़े: मोनालिसा के बाद ‘बिग बॉस’ में फिर दिखेगा भोजपुरी तड़का, आएगी ये हॉट बाला

जी हां सर्कस वालो ने गोस्वामी के पिता जी से ये कहा था कि आप अपना बड़ा बेटा हमें दे दीजिये और हम इसके बदले आपको पचास हजार रूपये देंगे. हम इसे सर्कस सिखाएंगे और आप इससे मिल भी पाएंगे. हालांकि सर्कस वाले की बात सुन कर गोस्वामी भी डर गए थे, लेकिन जब उनके पिता जी ने उन्हें बेचने से इंकार कर दिया, तब कही जाकर उन्हें राहत मिली. बता दे कि केके उस समय केवल दस बारह साल के थे. फिर जब गोस्वामी जवान हुए तो उनकी शादी तय हुई, पर लड़की वालो ने सही समय पर आकर बेटी देने से ही इंकार कर दिया. मगर जब लड़की ने कहा कि वो केवल केके से ही शादी करेगी, तब कही जाकर उनकी शादी सम्पन्न हुई.

हालांकि गोस्वामी को ये डर अब भी सता रहा था कि अगर लड़की ने बारात के सामने शादी से इंकार कर दिया, तो ज्यादा बदनामी होगी और इसी डर की वजह से उन्होंने मंदिर में शादी की थी. बरहलाल अपनी नटखट आदतों और अदाओ की वजह से लोगो को हंसाने वाले केके गोस्वामी का जीवन वाकई कई रोचक कहानियो से भरा है. वैसे केके गोस्वामी ने ये भी बताया कि बचपन में कैसे उनके पड़ोसी उनके कद को लेकर उनकी माँ को ताने सुनाते थे.

मगर वो कहते है न कि जब हौंसले बुलंद हो तो इंसान की कमी ही उसकी हिम्मत बन जाती है और यही वजह है कि आज केके गोस्वामी को पूरी दुनिया एक स्टार के रूप में जानती है.

 
 
Back to top button