हिट की ओर बादशाहो, ये है शुरुआती जबरदस्त कलेक्शन…

अजय देवगन की फिल्म बादशाहो ने अब तक 27.63 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर ली है. फिल्म ने शुक्रवार को 12.03 करोड़ और शनिवार को 15.60 करोड़ की कमाई की है. इस कलेक्शन को देखकर तो लगता है कि कमाई की यह धुआंधार रफ्तार अभी थमने वाली नहीं है. 80 करोड़ के कुल बजट में बनी इस फिल्म के एक हफ्ते के कारोबार से साफ हो जाएगा कि अजय बॉक्स ऑफिस के बादशाह बन पाएंगे या नहीं.

 Follow

taran adarsh 

@taran_adarsh

#ShubhMangalSaavdhan has EXCELLENT Sat… Biz doubles actually… Fri 2.71 cr, Sat 5.56 cr. Total: ₹ 8.27 cr. India biz.

Twitter Ads info and privacy
 

बादशाहो के साथ रिलीज हुई शुभ मंगल सावधान ने अब तक 8.27 करोड़ का कलेक्शन किया है. शुक्रवार को 2.71 और शनिवार को 5.56 का बिजनेस किया है. इस लव स्टोरी को बॉलीवुड सिलेब्रिटीज ने हिट घोषित किया है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कलेक्शन कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. इससे पहले इस साल की सात बड़ी फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन देखें,तो ये बॉक्स ऑफिस की तस्वीर और भी साफ हो जाती है.

आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव की फिल्म बरेली की बर्फी की कमाई का सिलसिला तीसरे हफ्ते भी जारी है. फिल्म ने अब तक 28.42 करोड़ की कमाई की है. बरेली की बर्फी फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 6.27 की कमाई की थी. आयुष्मान खुराना की दोनों फिल्में आपस में कलेक्शन की जंग लड़ रही है.

ये भी पढ़ें:-  अभी-अभी: कंगना ने किया खुलासा, कहा अनुराग बासु के घर गुजारनी पड़ीं थीं 15 रातें…

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बाबूमोशाय बंदूकबाज ने ओपनिंग वीकेंड में 3.85 करोड़ की कमाई की थी. सिद्धार्थ और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म अ जेंटलमैन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. फिल्म का शुरुआती कलेक्शन 7.75 करोड़ रहा था.

अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट- एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की. फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी. फिल्म ने तीसरे वीकेंड तक 129 करोड़ की कमाई कर बाकी फिल्मों को तगड़ा कॉम्पिटीशन दिया है.इसका ओपनिंग वीकेंड में 51.45 करोड़ का जबरदस्त बिजनेस रहा. वहीं इम्तियाज अली की जब हैरी मेट सेजल का ओपनिंग कलेक्शन 44 करोड़ रहा था. 

ये भी पढ़ें:-  अब आमिर की ‘बेटी’ के साथ रोमांस करेंगे नवाज, उम्र में हैं 20 साल छोटी

बॉलीवुड के दो बड़े खान सलमान और शाहरुख की फिल्में  भी इस साल कुछ खास नहीं कर पाईं. सलमान खान की ट्यूबलाइट का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 64.77 करोड़ रहा था. शाहरुख खान की रईस ने शुरुआती तीन दिनों में 50 करोड़ का कारोबार किया था.वहीं इस साल रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म मुबारकां ने ओपनिंग वीकेंड में 22.91 करोड़ की कमाई की. अनिल और अर्जुन कपूर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button