शो बंद होने के बाद बोले कपिल, ‘मेरी सक्सेस से जलते…’

हाल ही में ये खबर सामने आई है कि सोनी टीवी ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को ऑफ एयर कर दिया है। जब तक कपिल की तबियत ठीक नहीं हो जाती शो दोबारा शुरू नहीं होगा। लेकिन कुछ लोग शो बंद होने के लिए कपिल को ही जिम्मेदार मान रहे हैं। ऐसे में कपिल ने एक इंटरव्यू में इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि कुछ लोग उनसे जलते हैं।

शो बंद होने के बाद बोले कपिल, 'मेरी सक्सेस से जलते...'

कंगना बोली-जब परिवार प्यारा है तो क्यों किसी से किया प्यार

कपिल ने उन लोगों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है जो उनके खिलाफ रयूमर्स फैला रहे हैं। उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा- “कुछ लोग दूसरों की खुशी नहीं देख सकते। इसलिए उनके खिलाफ अफवाहें फैलाते हैं। उन्हें दूसरों को नीचा दिखाकर अच्छा लगता है। जो लोग कहते हैं कि मैं स्टारडम को हैंडल नहीं कर सकता वो मेरी सक्सेस से जलते हैं।”

पस किए लौट गई थी। क्योंकि कपिल ने उन्हें घंटों इंतजार करवाया। इस पर कपिल कहते हैं- ‘मैं उन्हें कैसे इंतजार करवा सकता हूं। ये सारी अफवाहें बेकार हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है। मेरा शो जो भी हैं इन स्टार्स की वजह से ही है। मेरे दिल में इन स्टार्स के लिए बहुत प्यार और सम्मान है। मैं अपने शो से बड़ा नहीं हूं।’

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के ऑफ एयर होने की खबरें चर्चा में हैं। हालांकि, अब चैनल के अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ समय के लिए कपिल का शो बंद हो रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगो की बात सुनने के बाद कपिल ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि  उनकी खराब तबियत की वजह से उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला लिया है और वो इस बात के लिए चैनल के काफी आभारी हैं कि प्यार से उनकी बात मान ली गई।

कपिल ने कहा कि वह अपने सभी फैंस से अपील करते हैं कि वह दुखी न हो, क्योंकि वह जल्द हीटी वी पर पूरी ऊर्जा के साथ वापस आएंगे। तबियत खराब होने की खबर पर कपिल ने कहा कि हां मैं कुछ दिनों के लिए आराम कर रहा हूं। यह केवल कुछ एपिसोड्स की कमी होगी, क्योंकि इस चरण में मैं अपनी सेहत को नजरअंदाज नहीं कर सकता। मेरी फिल्म फिंरगी रिलीज होने वाली है और मेरा शेड्यूल काफी व्यस्त होने वाला है। मैं पूरी ऊर्जा के साथ वापस आऊंगा। मैं चैनल को थैंक्यू कहूंगा कि उन्होंने मुझपर बिना कोई दवाब डाले मुझे ब्रेक दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button