आज पीएम मोदी 10.30 बजे लेंगें ऐतिहासिक फैसला, ये चेहरे होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 10:30 बजे अपने मंत्रिमंडल विस्तार करेंगे. बताया जा रहा है कि इस बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में 9 नए चेहरों को शामिल किया जा रहा है, जबकि कुछ मंत्रियों की छुट्टी या उनके विभाग बदले जा रहे हैं.

आज पीएम मोदी 10.30 बजे लेंगें ऐतिहासिक फैसला, ये चेहरे होंगे शामिल

इससे पहले मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरे को लेकर शनिवार दिन भर अटकलें चलती है. इस दौरान अमित शाह के घर नेताओं का आना-जाना भी लगा रहा. इसके बाद देर शाम बीजेपी की तरफ से 9 नए नेताओं के नाम सामने आए, जिन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी.

अभी अभी: आया सबसे बड़ा इस्‍तीफा, आखिर पीएम मोदी ने इनको भी नहीं छोड़ा

इस लिस्ट में जिन नेताओं के नाम शामिल हैं, उन्हें फोन पर शपथग्रहण का आमंत्रण मिल गया है. इन 9 नामों में यूपी और बिहार से 2-2 नेता तथा केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान से एक-एक मंत्री बनाए जाएंगे.

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 9 चेहरों के नाम जारी कर दिए गए हैं.

1. शिव प्रताप शुक्ला

2. अश्विनी कुमार चौबे

3. वीरेंद्र कुमार

4. अनंत कुमार हेगड़े

5. राजकुमार सिंह

6. हरदीप सिंह पुरी

7. गजेंद्र सिंह शेखावत

8. सत्यपाल सिंह

9. अल्फ़ोंस कन्ननथनम

मोदी मंत्रिमंडल में नए चेहरों को 4P फ़ॉर्म्युले के आधार पर शामिल किया गया. इस 4P मलतब है:- पैशन (जुनून), प्रोफ़िशिएंसी (निपुणता),प्रोफेशनल एक्युमेन (पेशेवर कुशाग्रता) और पॉलिटिकल एक्युमेन (राजनीतिक कुशाग्रता).वहीं सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है कि शपथग्रहण से पहले  मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सांसदों को प्रधानमंत्री मोदी सुबह ब्रेकफास्ट पर बुलाएंगे. वहीं संभावित सूची में सहयोगी दलों के किसी नेता का नाम नहीं है. खबरों की मानें तो इस विस्तार में सहयोगी को शामिल नहीं किया जाएगा.

जेडीयू को बुलावा नहीं

हाल ही में एनडीए में शामिल हुई जेडीयू को अब तक बुलावा नहीं मिला है. खबर है कि नीतीश कुमार बीजेपी के ऑफर से खुश नहीं हैं. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि मंत्रिमंडल प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है. वहीं शिवसेना का कहना है कि उनकी कोई विशेष मांग नहीं है.

 AIADMK भी नहीं होगी शामिल

इसके अलावा इन अटकलों पर भी विराम लगा है कि मोदी कैबिनेट में एआईएडीएमके को जगह मिलेगी. सूत्रों की मानें तो एआईएडीएमके भी कैबिनेट में शामिल नहीं होगी. अब तक मोदी सरकार और तमिलनाडु के सत्ताधारी दल के बीच कोई आधिकारिक वार्ता नहीं हुई है. प्रधानमंत्री ने सीएम ई. पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम दोनों के साथ बैठक की. एआईएडीएमके के विभिन्न राजनीतिक नेताओं और सांसदों ने राज्य के मामलों पर मार्गदर्शन के लिए हाल ही में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की, लेकिन एआईएडीएमके के एनडीए में शामिल होने पर कोई आधिकारिक बात नहीं हुई.

हाल ही में अन्नाद्रमुक नेता और उप लोकसभा अध्यक्ष थंबीदुरई की प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद अफवाहों को फिर से हवा मिली थी. अटकलें चल रही थीं कि एआईएडीएमके को एक कैबिनेट पद मिलेगा, लेकिन सूत्रों ने इस पर भी इनकार कर दिया है.

वहीं फेरबदल से पहले कई मंत्रियों की छुट्टी भी की गई है. बंडारू दत्तात्रेय ने श्रम मंत्री की कुर्सी छोड़ी. राजीव प्रताप रूडी, फग्गन सिंह कुलस्ते और संजीव बाल्यान ने भी इस्तीफा सौंप दिया. उमा भारती पर भी गंगा प्रोजेक्ट में देरी की गाज गिर गई है. उन्होंने ने भी पीएम को इस्तीफा सौंप दिया है, कलराज मिश्र भी मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं. उन्हें राज्यपाल बनाए जाने के कयास हैं.

कई का होगा प्रमोशन

इसके अलावा कयास है कि नई मोदी टीम में कई सीनियर मंत्रियों का विभाग बदल सकता है. नितिन गडकरी को रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने के कयास हैं, तो सुरेश प्रभु को रेल की जगह पर्यावरण मंत्रालय मिल सकता है. राधामोहन सिंह भी कृषि की जगह दूसरे मंत्रालय में शिफ्ट किए जा सकते हैं. वहीं प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल और धमेंद्र प्रधान को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button