कैटरीना ने की ‘बाहुबली’ प्रभास की बेइज्जती लेकिन फिर…

‘बाहुबली’ फेम प्रभास की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। लोकप्रियता के मामले में वो किसी भी बॉलीवुड सुपरस्टार से कम नहीं हैं। अब वो फिल्म ‘साहो’ में काम कर रहे हैं, जिसका इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस फिल्म में बड़ी मुश्किलों के बाद श्रद्धा कपूर को चुना गया है। श्रद्धा के पहले कुछ हीरोइनों को इसका ऑफर दिया गया था, जिनमें से एक कैटरीना कैफ भी हैं लेकिन किसी कारण से वो इस फिल्म के लिए हां नहीं कर पाईं।

Katrina Ka's 'Bahubali' insult of Prabhas but then

खबरों की माने तो कैटरीना को लगा था कि प्रभास कोई छोटे-मोटे स्टार हैं और इसीलिए उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया था। हालांकि बाद में कैटरीना को इसका पछतावा भी हुआ। दरअसल, उन्हें जब ये फिल्म ऑफर की गई तो उन्होंने हीरो का नाम पूछा। जवाब मिला प्रभास। पूरा भारत प्रभास को जानता है, लेकिन कैटरीना नहीं जानती थीं। उन्हें लगा कि कोई दक्षिण भारत का छोटा हीरो है।

अभी अभी: शूटिंग के दौरान अनुष्का के सेट पर हुआ भीषण दर्दनाक हादसा, हुई मौत

लिहाजा उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया। बाद में जब कैटरीना को पता चला कि यह प्रभास तो बाहुबली वाला है तो उन्होंने फौरन गलती सुधारने की कोशिश करते हुए साहो के मेकर्स से कहा कि वो फिल्म करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बार उन्होंने मना कर कर दिया और कैटरीना के हाथ से एक बड़ी फिल्म निकल गई, जिसका उन्हें पछतावा होगा। हालांकि कहा जा रहा है कि कैटरीना को लग रहा है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था और इसलिए उन्होंने कई बड़े लोगों से प्रभास को मनाने के लिए कहा भी है। अब देखना होगा कि प्रभास मानते हैं कि नहीं। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button