इन दो सहेलियों ने एक साथ केक काटकर मनाया मौत का जश्न!

इंदौर. मध्य प्रदेश में विजय नगर क्षेत्र की रहने वाली दो लड़कियों ने केक काटकर सेलिब्रेशन किया और आखरी सेल्फी लेने के बाद कोल्ड ड्रिंक्स में जहर मिलाकर पी लिया. बता दे कि, गुरु नगर में पति से अलग रह रही ये दोनों लड़कियां सहेली हैं और दोनों ने जिंदगी से परेशान होकर जान दे दी.

मंदिर में युवती के साथ ये सब काम करते हुए मिला पुजारी, लोगों ने वीडियो बना किया वायरल…

आपको बता दे कि, मरने से पहले दोनों लड़कियों ने अपना अपना मोबाइल फॉर्मेट कर दिया. मरने के बाद दोनों का अलग-अलग सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें दोनों ने जिंदगी से परेशान होकर जान देने की बात लिखी है. जब दो दिन बाद दोस्त घर पहुंचा तो पूरी घटना पता चली.

ये दोनों युवती अलग अलग जगह जॉब करती थी एक युवती कॉल सेंटर और दूसरी कैटरिंग में काम करती थी. एक महीने से दोनों किराए के मकान में साथ रह रही थीं. – जब एक युवती दो दिन से कॉल सेंटर नही गयी तो उसका साथी घर पहुंचा तो घटना का पता चला. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों के शव निकाले और पोस्टमार्टम के लिए एमवायएच भेजे.

मंदिर परिसर में लड़की संग रंगरलियां मना रहा था 97 साल का ये पुजारी, जमकर हुई धुनाई देखें…

विजय नगर पुलिस के मुताबिक, युवतियों के नाम रचना चौधरी और तन्वी वास्कले हैं. धार की रहने वाली रचना की उम्र 25 साल और बड़वानी के बामनिया की रहने वाली तन्वी की उम्र 24 साल थी. – पुलिस को जो सुसाइड नोट मिले हैं, उनमें तारीख 27 अगस्त लिखी है. इस हिसाब से उन्होंने दो दिन पहले खुदकुशी की है. – घटना स्थल पर पहुंचे एएसपी मनोज राय ने बताया कि खुदकुशी से पहले दोनों ने मोबाइल फॉर्मेट कर दिए. उनके मोबाइल में सिर्फ दोनों की सेल्फी मिली है. –

खुदकुशी से पहले उन्होंने सेलिब्रेशन भी किया था. रचना भी पहले कैटरिंग कंपनी से जुड़ी थी, तभी उसकी तन्वी से दोस्ती हुई. बाद में वह कॉल सेंटर में काम करने लगी. – रचना का 6 साल का बेटा है, जो धार में नाना-नानी के साथ रहता है. परिवार में दो छोटे भाई हैं, एक आर्मी में है जो चायना बॉर्डर पर पोस्टेड है. – रचना का दूसरा भाई माता-पिता के साथ रहता है. पिता की किराने की दुकान है. वहीं तन्वी के जीजा ने बताया कि वह परिवार से जॉब करने के लिए अलग रह रही थी. –

एएसपी मनोज राय के मुताबिक, माता-पिता के नाम लिखे दो पेज के सुसाइड नोट में रचना ने लिखा है कि वह अपनी मौत की जिम्मेदार खुद है. जिंदगी से तंग आकर यह कदम उठा रही है. – पति अशोक को मेरा शव मत देना. मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती हूं, नफरत करती हूं. – बेटे युग को अपने साथ रखकर माता-पिता जैसा प्यार देना. तन्वी ने एक पेज का सुसाइड नोट दीदी और जीजा को संबोधित करते हुए लिखा है कि आई लव यू…. – मैं अपने जिंदगी से तंग आ चुकी हूं, इसलिए जान दे रही हूं. मेरी मौत के बाद परिवार वालों को परेशान न किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button