अभी अभी: फिर हुआ चौथा बड़ा दर्दनाक रेल हादसा, चारों तरफ मचा हडकंप

मुम्बई. देश मे रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। मंगलवार की सुबह महाराष्ट्र में नागपुर-मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। पिछले 10 दिनों में यह चौथा रेल हादसे है। इस पहले यूपी में मुजफ्फरनगर में ट्रेन हादसे हुआ, इसके चार दिन बाद ही औरैया जिले में कैफियात एक्सप्रेस डंपर से टकराकर डिरेल हुई और उसके बाद मुम्बई लोकल के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
अभी-अभी: भारत की हुई ऐतिहासिक जीत, खत्म हुआ….!
10 दिनों के अंदर चौथा रेल हादसा, अब नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस पटरी से उतरी
इन हादसों को लेकर रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने अपने इस्तीफे की भी पेशकश की थी। यह हादसा सुबह आसनगांव के पास हुआ, जब नागपुर-मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस के सात कोच पटरी से उतर गए, जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की आशंका है।
LIVE: जज के सामने फूट-फूट कर रो पड़े बाबा राम रहीम, मांग रहे माफी की भीख
यह हादसा आसनगांव और टिटवाला के बीच हुआ है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि भूस्खलन की वजह से यह हादसा हुआ है। कल्याण से राहत एवं बचाव कर्मियों को मौके पर भेजा गया है। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।