तालिबान ने अफगानिस्तान पर किया आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत 18 हुए घायल

अफगानिस्तान के हेलमंड सूबे में रविवार को अफगान सैनिकों के एक काफिले पर हुए तालिबान के आत्मघाती हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए जबकि 18 लोगों के घायल होने की खबर है.Taliban attack suicide attack on Afghanistan

सूबे के गवर्नर के प्रवक्ता उमर जवाक ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार में उस वक्त विस्फोट कर दिया जब हेलमंड के नवा जिला स्थित एक छोटे बाजार से अफगान नेशनल आर्मी का काफिला गुजर रहा था.

इसे भी पढ़े: चीनी ने एक बाद फिर भारत पे साधा निशाना, कहा- पहले डेरा देखो बाद में डोकलाम देखना

उन्होंने बताया कि मृतकों में नागरिक और सैनिक शामिल हैं जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं. तालिबान ने पत्रकारों को व्हाट्सऐप पर भेजे संदेश में इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

Back to top button