सिर्फ एक्टर ही नहीं उसके साथ साथ बहुत बड़े बिजनेसमैन है मिथुन दा

फिल्म “डिस्को डांसर” 1982 में रिलीज़ हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर जैसे धमाल ही मचा दिया था! इस फिल्म का गाना “I am a disco dancer” काफी पॉपुलर हुआ था! मिथुन ने एक एक्टर के साथ साथ डांसर के रूप में भी अपनी अलग पहचान बनाई थी! और बाद में वो डांस इंडिया डांस के ग्रांडमास्टर भी बने जैसा की हम सब जानते है.. फिल्म इंडस्ट्री में उनको काफी इज्जत देते है लोग.. उन्होंने बहुत साडी फिल्मो में काम किए है, उनमे से कुछ के नाम – दादा, गुंडा, डिस्को डांसर,चांडाल, फूल और अंगार, इत्यादि ..

हिंदी फिल्मो के अलावा उन्होंने बंगाली और उड़िया भाषा की फिल्मे भी की! लेकिन ऐसा नहीं है की उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में कोई मश्किल समय नहीं देखा! 1993 से लेकर 1998 तक का ये दौर उनका सबसे मुश्किल दौर रहा था! इस दौरान उनकी लगातार 33 फिल्मे फ्लॉप हुई थी! हालांकि इतनी फ्लॉप फिल्मो के बाद भी उनका स्टारडम इस कदर था की डायरेक्टर्स फिर भी उन्हें अपनी फिल्मो में साइन करते थे! इस मुश्किल दौर में भी उन्होंने लगभग 12 फिल्मे साइन की थी!

इसे भी पढ़े: पहले ही दिन छा गए ‘बाबूमोशाय’, हिट होना लगभग तय

एक वक़्त था जब मिथुन हेलेन के अस्सिटेंट हुआ करते थे, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की कभी उन्हें ये भी नहीं पता रहता था की दूसरे टाइम का खाना मिल पायेगा या नहीं! यूं तो वह अपने ज़माने के एक बेहतरीन एक्टर है लेकिन साथ ही साथ वो एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी है! और वक़्त के साथ साथ उन्होंने नाम इज्जत पैसे सब कमाए है अपनी म्हणत से!

आपको बता दे की मिथुन दा मोनार्क ग्रुप ग्रुप के मालिक है और वह लक्ज़री होटल्स का बिज़नेस करते है! ऊटी और मसूरी समेत उनके कई खूबसूरत जगहों पर होटल है! होटल्स के अलावा उन्होंने अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button