महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी की धूम, अंबानी के घर पहुंचे ये बड़े सितारे

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर गणेश चतुर्थी का त्योहर बड़े धूमधाम से मनाया गया और हर साल की तरह इस साल भी गणेश भगवान की पूजा बड़ी श्रद्धा के साथ की गई. गणेश पूजा के साथ ही अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया हाउस में वीआईपी गेस्ट के आने की झड़ी सी लग गई. गेस्ट लिस्ट में कई फिल्मी सितारों के साथ, राजनेता और क्रिकेर्ट्स के नाम भी शामिल हैं.

Ganesh Chaturthi's Dhoom in Maharashtra, These Big Stars Arriving Ambani's Home

अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, पीयूष गोयल, सचिन तेंदुलकर, रणवीर सिंह, रनबीर कपूर, हेमा मालिनी, अदिति राव हैदरी, शायना एन.सी, उदित नारायण, हरभजन सिंह, शेखर कपूर, मेनका गांधी, जैकी श्रॉफ, जितेंद्र, एकता कपूर, आशा भोसले, जॉन अब्राहिम, मधुर भंडारकर, टाइगर श्रॉफ, दिशा पटनी, सारा अली खान, शोभा डे, अदनान शामी, सुनील शेट्टी, बीजेपी मंत्री पंकजा मुंडे, अंजली तेंदुलकर, किरण राव, शिवसेना लीडर उद्धव ठाकरे, रश्मि ठाकरे, आदित्य ठाकरे, जया बचन, अन्नू मालिक, प्रसून जोशी, फैशन डिजाईनर अबू संदीप, श्रीदेवी कपूर, जाह्नवी कपूर, अयान मुखर्जी, करिश्मा कपूर, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, आदित्य रॉय कपूर, ऐश्वर्या राय, संजय दत्त, मान्यता दत्त सहित कई वीवीआई गेस्ट एंटीलिया हाउस पहुंचे.

अ जेंटलमैन’ में कोई ख़ास दम नहीं ढाई…

सभी मेहमानों को लौटते वक्त भेट स्वरूप चांदी की गणपति की मूर्ति दी गई. वीआईपी का वेलकम करने के लिए मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी एंटीलिया हाउस के मुख्य द्वार पर खड़े दिखाई दिए. इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव से लेकर शाहरुख सलमान सभी का स्वागत अनंत अंबानी ने ही किया.

बॉलीवुड में गणेश उत्सव की धूम

गणेश चतुर्थी की धूम जहां पूरे देश में दिखाई दी वहीं दूसरी ओर मुंबई में बॉलीवुड के सितारों के घर भी इसकी खास झलक देखने को मिली. जितेंद्र, नाना पाटेकर, नील नितिन मुकेश, बप्पी लाहिरी, अर्पिता खान सहित कई सेलेब्स बप्पा को अपने घर लेकर आए.

जहां एक तरफ इस बार गैलेक्सी में गणपति की धूम नहीं थी और अर्पिता खान बप्पा को अपने खार स्तिथ घर पर लाई थीं वही दूसरी और अभिनेता तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य के आने के बाद ये उनके घर की पहली गणपति पूजा थी. अभिनेता नील नितिन मुकेश की शादी के बाद पत्नी रुक्मिणी के साथ पहली गणेश चतुर्थी थी जिसे उन्होंने बड़े स्नेह के साथ मनाया.

अभिनेता ऋतिक रोशन भी बप्पा के बड़े भक्त हैं और गणेश चतुर्थी के मौके पर ‘आजतक’ से खास बातचीत में ऋतिक रोशन ने बताया कि किस तरह बप्पा उन्हें बचपन की याद दिलाते हैं और साथ ही अब वो विसर्जन करने बीच पर नहीं जाते बल्कि इको फ्रेंडली गणपति लाते हैं.

Back to top button