सड़क पर बिछी लाशों की जेब में रातभर बजता रहा फोन, कुछ ऐसा था पंचकूला का…
-
यौन शोषण मामले में गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी करार देते ही शुक्रवार को दोपहर चार बजे उनके समर्थक बेकाबू हो गए. दिल्ली, हरियाणा समेत 6 राज्यों में तोड़फोड़ और आगजनी की है.
-
पुलिस और डेरा समर्थकों के बीच हिंसा में कई लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को पंचकूला में 27 लोगों की मौत हो गई.
-
27 में से 17 की लाश पंचकूला सिविल अस्पताल में है, अब तक इनमें से किसी की भी पहचान नहीं हुई है. हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक मृतकों की जेब में रखे फोन लगातार बज रहे हैं.
अभी-अभी: राम रहीम के समर्थकों ने धारण किया रौद्र रुप, जला दिया पूरे…
-
हॉस्पिटल के अधिकारियों ने स्टाफ को आदेश दिया है कि वह फोन कॉल न रिसीव करें अधिकारियों का कहना है कि ऐसा करने से कर्फ्यू के बावजूद हॉस्पिटल में लोगों की भीड़ लग जाएगी.
-
नाम न बताने की शर्त पर एक डॉक्टर ने कहा कि इन 17 लोगों की मौत गोली लगने से हुई है. इनमें से कुछ पत्थर की वजह से घायल भी हुए थे.
-
मृतकों के गर्दन, छाती और पीठ में गोली लगी है. लाशों की पहचान होने के बाद इनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. इनमें से ज्यादातर गांववाले हैं, जिनके पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं है. माना जा रहा है मृतकों में ज्यादातर संख्या डेरा समर्थकों की है.
-
हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक 4.30 बजे के बाद एम्बुलेंस में सैकड़ों की संख्या में घायल लोगों को अस्पताल लाया जा रहा था. सैनिटेशन डिपार्टमेंट के स्टाफ के मुताबिक ये बेहद खौफनाक मंजर था.
-
इमेरजेंसी वॉर्ड के अंदर 100 से ज्यादा लोग स्ट्रेचर पर लेटे थे. इनमें से कई लोगों की मौत हो चुकी थी. वॉर्ड के पूरे फर्श में खून बिखरा पड़ा था.
-
किसी को नहीं पता था कि ये कौन लोग है. इमरजेंसी में घायलों और मृतकों के परिजनों की भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि पुलिस को उन्हें बाहर खदेड़ना पड़ा और हॉस्पिटल के गेट पर बैरिकेड लगाने पड़े.
-
आपको बता दें कि अगले कुछ दिनों तक हॉस्पिटल के सारे डॉक्टर्स की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.