नवाजुद्दीन ऐसे बने हीरो, कहा- आसान नहीं था काम पाना

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री में मजबूत इरादे और अपनी मेहनत के बलबूते बॉलीवुड के अव्वल एक्टर्स में अपनी पहचान दर्ज करवाने वाले इस शानदार एक्टर हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बाबूमोशाय बंदूकबाज कल रिलीज हो रही है लेकिन इससे पहले खबर आई है कि फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है.

Nawazuddin made such a hero, said - It was not easy to get work

किसी भी एक्टर के लिए इसे बुरा कुछ नहीं हो सकता कि इतनी मेहनत के बाद फिल्म को ऐसे लीक कर दिया जाए. जाहिर सी बात है कि इस लीक का असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा. हालांकि पहले भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मांझी-द माउंटेनमैन इंटरनेट पर लीक हो गई थी.

आइए जानें, बॉलीवुड के इस पावरपैक हीरो के रियल से रील लाइफ तक का सफर…

– 19 मई 1974 में उत्तरप्रदेश के मुजफ्फनगर जिले के बुढ़ाना गांव में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’के फैजल यानि कि पावरफुल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म हुआ था. 43 साल के नवाज के पिता किसान थे और 9 भाई-बहनों के बड़े परिवार में उनका पालन-पोषण हुआ है. उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव से निकलकर मुंबई में आकर एक्टर बनने तक का सफर नवाज के लिए आसान नहीं रहा.

– ग्रेजुएशन के बाद नवाज दिल्ली चले आए और यहां आकर उन्होंने अपना खर्चा चलाने के लिए चौकीदार और केमिस्ट की शॉप पर जॉब भी की.

– नवाज ने मुंबई आने से पहले तक सिर्फ 5 फिल्में ही देखी थीं. उनके गांव में कोई भी थिएटर नहीं था. फिल्म देखने के लिए उन्हें 45 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था.

– करियर के शुरुआती दिनों में नवाज ने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए. साल 1999 में आई फिल्म ‘शूल’ में वेटर का किरदार तो आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ में चोर की भूमिका के अलावा नवाज फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में भी नजर आए थे.

– नवाज ने फिल्म ‘मिस लवली’ में पहली बार रील और रियल लाइफ में किस किया था. एक इंटरव्यू के दौरान नवाज ने बताया था कि उन्होंने उसके पहले अपनी वाइफ को भी किस नहीं किया था. नवाज़ की शादी बड़ी कम उम्र में ही हो गयी थी. जब वो मुंबई में स्ट्रगल कर रहे थे तब उनकी पत्नी गांव में ही रहती थी.

अपने बेहद हॉट अंदाज से इस एक्ट्रेस ने इंटरनेट पर मचाई ‘खलबली’

– नवाज का रोल मॉडल कोई मेगास्टार या सुपस्टार नहीं बल्क‍ि एक्टर आशीष विद्यार्थी हैं.

– नवाज बचपन से ही एक बैडमिंटन प्लेयर बनना चाहते थे लेकिन घुटनो में चोट लगने के कारण वो ख्वाब अधूरा रह गया और वह एक्टर बन गए.

– नवाज ने साल 2010 में आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘पीपली लाइव’ में एक पत्रकार की भूमिका निभाई जिसके लिए उनके किरदार को काफी सराहा गया. सुजॉय घोष की फिल्म ‘कहानी’ के बाद नवाज दर्शकों की नजरों में आने लगे. नवाज के करियर में सबसे बड़ा बदलाव अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के साथ आया. इस फिल्म में नवाज ने फैजल नाम के किरदार को जीवंत किया जिसके डायलॉग लोगों के जुंबा पर आज भी आ जाते हैं.

– नवाजुद्दीन ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘किक’ में भी अहम किरदार अदा किया. इसके अलावा फिल्म ‘बदलापुर’ में भी नवाज के किरदार को दर्शकों का प्यार मिला. कई बड़े स्टार्स के साथ कई फिल्में कर रहे नवाजुद्दीन का दर्शकों को बड़े पर्दे पर इंतजार रहता है.

Back to top button