इमरान हाशमी की नई हीरोइन, बचपन में इस फिल्म में आई थी नजर

करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में जिस एक्ट्रेस ने बतौर बाल कलाकार काम किया था, वो अब इमरान हाशमी की हीरोइन बन गई है। आने वाली फिल्म ‘कैप्टन नवाब’ से मालविका राज की बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री एन्ट्री होने जा रही हैं।malvika raaj

मालविका राज फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर के बचपन के किरदार में नजर आई थीं। ‘कैप्टन नवाब’ में इमरान एक आर्मी अफसर का रोल कर रहे हैं।

यह फिल्म सत्यघटनाओं पर आधारित होगी। इस फिल्म के लिए मेकर्स एक फ्रेश चेहरे की तलाश में थे। उन्हें एक ऐसी नायिका चाहिए थी जिसका स्क्रीन प्रेजेंस काफी आकर्षक हो।

मालविका के ऑडिशन के बाद निर्देशक टोनी डिसुजा को अहसास हुआ कि यही उनकी फिल्म की नायिका हो सकती है। टोनी डिसुजा कहते हैं, “हम कुछ नया करने जा रहे थे। ऐसे में कहानी की नायिका के किरदार का सही चयन होना जरूरी था। मालविका को इस किरदार में चुनकर हमें अच्छा लग रहा हैं।”

कुछ ऑडिशन्स राउंड से मालविका को गुजरना पड़ा और फिर जाकर उनके अच्छे परफॉर्मन्स की वजह से चुना गया। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े परिवार का हिस्सा होने और बतौर बाल कलाकार काम करने की वजह से मालविका को अभिनय की अच्छी समझ हैं। इमरान हाशमी फिल्म्स और ओडबॉल मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘कैप्टन नवाब टोनी डिसूजा’ द्वारा निर्देशित है। यह अगले साल रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button