अक्षय की फिल्मों में रेस, ‘जॉली’ से आगे निकली ‘टॉयलेट’

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा ने बॉक्स ऑफिस पर उनकी ही पिछली फिल्म जॉलीएलएलबी 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रिलीज के 11 दिन बाद फिल्म ने 117.9 करोड़ रुपये का बिजनेस भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया है.

अक्षय की फिल्मों में रेस, 'जॉली' से आगे निकली 'टॉयलेट'

बॉक्स ऑफिस पर इस कमाई के बाद अक्षय की इस फिल्म ने उनकी दूसरी फिल्म जॉलीएलएलबी 2 के लाइफ टाइम बिजनेस को हैरत में डाल दिया है. जॉलीएलएलबी 2 ने कुल 117 करोड़ की कमाई की थी.

बोल्ड फोटो शेयर करने के बाद इस बॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं, मुझे…

बता दें कि अक्षय की टायलेट एक प्रेम कथा का अगला कॉम्पिटीशन अब उनकी फिल्म रूस्तम से है जिसकी कमाई 127.42 करोड़ रही थी. अक्षय कुमार की 100 क्लब की लगातार ये पाचंवीं फिल्म बन गई है. बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्में लगातार झंडे गाड रही हैं.

 

वहीं दूसरी तरफ अक्षय के पास अभी रजनीकांत की फिल्म रोबोट 2, बॉयोपिक फिल्म पैडमेन और इंडिया के पहले ऑलंपिक मेडल पर बन रही फिल्म गोल्ड है. अक्षय कुमार इस समय बॉलीवुड में बिजनेस के लिहाज से काफी सफल एक्टर बनकर उभर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button