बार्सिलोना के बाद रूस में हुआ आतंकी हमला, पुलिस जवाबी कार्रवाई में आतंकी ढेर

नई दिल्ली: स्पेन के बार्सिलोना में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद रूस की सड़कों पर आतंक का साया फैल गया। यहां एक हमलावर ने स्थानीय समयानुसार, सुबह करीब 11.20 मिनट पर राह चलते लोगों पर चाकू से हमला किया गया है। मॉस्को से 2100 किमी दूर स्थित तेल से परिपूर्ण उत्तरी शहर सर्गेट में यह वारदात हुई है।

इससे पहले कि वह और लोगों को नुकसान पहुंचा पाता, तत्काल हरकत में आई पुलिस ने गोली मारकर उसे ढेर कर दिया। प्रमुख अपराधों की जांच करने वाली रूस की जांच समिति ने बताया कि हमलावर ने आठ लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया है।

अभी अभी: चीन पर हमले की तैयारी, मोदी ने मंगाया सबसे विनाशकारी हेलीकॉप्टर, सेकेंडों में उड़ा देगा कई शहर

इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि पांच अन्य घायलों की हालत स्थिर है। वारदात की खबर मिलते ही वहां सशस्त्र पुलिस पहुंच गई और हमलावर को गोली मार दी। हमलावर की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है। सरकार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को स्पेन के दूसरे सबसे बड़ा शहर बार्सिलोना एक के बाद एक दो आतंकी हमलों से दहल उठा। इस हमले के घंटों बाद एक बार फिर से देश के दक्षिण में स्थित कैम्ब्रिल के कोस्टल शहर में फिर से आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 6 नागरिकों और एक पुलिसवाले घायल हो गए।

बड़ी खबर: इस्तीफा देंगें डोनाल्ड ट्रंप……!

हमले का जवाब देते हुए पुलिस ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं, इनमें से एक घायल आतंकी को हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिली थी। बताते चलें कि जुलाई 2016 के बाद से यूरोप में भीड़ को वाहन से कुचलने के कई आतंकी हमले हुए हैं।

नीस, बर्लिन, लंदन और स्टॉकहोम में हुए ऐसे आतंकी हमलों में करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है। जिस तरह से फ्रांस, बेल्जियम और जर्मनी में हाल में आतंकी हमले हुए हैं, उससे स्पेन अब तक बचा हुआ था। हालांकि वह आतंकियों के निशाने पर है। जून 2015 के बाद से वहां 180 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।

Back to top button