बोल्ड तस्वीरें शेयर करने पर ट्रोल हुई ईशा ने इस अंदाज में दिया जवाब..!

सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें डालने के लिए आलोचनाओं का शिकार बनीं हिंदी फिल्म अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि किसी सेलीब्रिटी की एक्टिविटीज का रिव्यू क्यों किया जाती है. आगे जानें ईशा ने और क्या कहा है…ईशा गुप्ता ने पलटवार

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें डाली थीं जिसके लिए उन्हें नेगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ा और कुछ लोगों ने तस्वीरों को ‘‘अश्लील’’ तक कहा.ईशा गुप्ता ने पलटवार

ईशा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘कुछ लोग हैं जो अपनी मर्दानगी को लेकर आत्मविश्वास से लबरेज हैं, उन्हें कोई चुनौती नहीं मिलती. दूसरी तरफ अगर कोई महिला अपने लिए खड़ी होती है और खुलकर बातें करती है तो पुरूष इस तरह की मजबूत महिलाओं को देखकर परेशान होisha gupta

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे जो बात परेशान करती है, वह यह है कि लोग मेरी तस्वीरों को लेकर परेशान हैं, दुनिया में क्या हो रहा है, इसकी उन्हें फिक्र नहीं है. दुनिया में बहुत कुछ हो रहा है और लोगों को उसे लेकर बोलने की जरूरत है.’’

ईशा ने कहा कि वह अपनी तस्वीरों को लेकर मिलीं नेगेटिव रिएक्शन से परेशान नहीं हैं बल्कि उन्हें लोगों की मानसिकता को लेकर ‘‘दुख’’ हुआ.
अभिनेत्री इस समय अपनी नयी फिल्म ‘बादशाहो’ की रिलीज की तैयारी में लगी हैं. फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, इमरान हाशमी तथा इलियाना ड’क्रूज मुख्य भूमिकाओं में हैं. मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित फिल्म एक सितंबर को रिलीज होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button