JDU हुई दो फाड़! अगर दम है तो मुझे पार्टी से बाहर करें नीतीश: शरद यादव

जनता दल यूनाइटेड अब नीतीश कुमार और शरद यादव कैंप में दो फाड़ होती दिख रही है. शरद यादव जहां खुद को अब भी महागठबंधन का हिस्सा बता रहे हैं, वहीं सीएम नीतीश कुमार के आवास पर हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एनडीए में शामिल होने का प्रस्ताव पास हो गया.

अभी अभी: फेल हुई कांग्रेस की राजनीती, बीजेपी में शामिल हुआ ये सबसे बड़ा नेता

इस बीच वहां सीएम आवास के बाहर एकत्र शरद यादव और आरजेडी समर्थकों ने नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सीएम आवास के बाहर नीतीश और शरद समर्थकों के बीच भिड़ंत भी हुई. हालांकि पुलिस ने बीचबचाव कर हालात काबू में कर लिया. वहीं मौजूदा हालात को देखते हुए सीएम आवास के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

वहीं कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित अपने ‘जन अदालत सम्मेलन’ में शरद यादव ने कहा कि महागठबंधन टूटने के बाद से ही मैं पूरे देश का दौरा कर रहे हैं. देश आज मुश्किल हालात में है. बिहार में बाढ़ के हालात बेहद खराब है. उन्होंने कहा, हजारों किसान खुदकुशी कर रहे हैं. लोगों को धर्म और लव जिहाद के नाम पर मारा जा रहा है. उना में गाय का चमड़ा निकाल रहे दलितों को पीटा गया. ये तो आज देश के हालात हो रखे हैं.

बड़ा फैसला: NDA में शामिल होगी नितीश की JDU, सड़क पर उतरे शरद यादव समर्थक

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘देश में आज बेरोजगारी चरम पर हैं. युवाओं के पास काम नहीं है. नरेंद्र मोदी ने 2014 में 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन उस पर कुछ नहीं किया. लोकतंत्र पर अपने वादे निभाना जरूरी है.’

वहीं नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए शरद यादव ने कहा, ‘मैंने यह पार्टी खड़ी की और अब लोग (नीतीश खेमा) कह रहा है कि ये पार्टी मेरी नहीं. बिहार में महागठबंधन तोड़ना सही नहीं था. मैंने लोगों से अपील करता हूं कि इस महागठबंधन को बनाए रखने के लिए अपने स्तर पर मेहनत करें. उन्हें (नीतीश खेमे को) मुझे और जेडीयू के दूसरे नेताओं को पार्टी से बाहर फेंक कर तो दिखाएं. मैं सांझी विरासत कार्यक्रम के जरिये राष्ट्रीय स्तर पर फिर से महागठबंधन बनाने ती कोशिश करूंगा.’

उधर पटना में नीतीश कुमार और शरद यादव की सामानांतर बैठकों के बीच वहां सड़कों पर पोस्टर वार भी देखा गया. यहां नीतीश के पोस्टरों के जवाब में शरद समर्थकों ने भी पोस्टर्स लगवाए हैं, जिसमें लिखा है, ‘जन अदालत का फैसला, महागठबंधन जारी है.’

Back to top button