UPSC ने जारी की IAS की मार्कशीट, टीना ने 52% अंकों के साथ किया टॉप


इस बार सिविल सर्विसेज परीक्षा के नतीजों में अंतिम चयनित अभ्यर्थी ने 34.42 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। परीक्षा के स्तर का अंदाजा इसी बात से लगता है कि इस वर्ष की टॉपर टीना डाबी ने 52.49 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। यानी, उसने बीते पांच वर्षों में दूसरे सबसे कम स्कोर के साथ टॉप किया है।
संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा 2015 के चयनितों के अंकों का विश्लेषण जारी किया है। इसके तहत टीना डाबी ने 52.49 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जबकि गत वर्ष की टॉपर ईरा सिंघल के 53.43 प्रतिशत अंक थे। बीते पांच वर्षों के टॉपर के अंकों पर नजर डालें तो वर्ष 2012 में हरिता वी कुमार ने सर्वाधिक 58.92 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। पांच वर्षों में सबसे कम अंक वाले टॉपर वर्ष 2013 में गौरव अग्रवाल रहे, उन्होंने परीक्षा में 48.15 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था।