पीरियड शुरू होने पर इस एक्ट्रेस के पिता ने सबको दी थी पार्टी

भूमि पेडनेकर लगातार वैसी फिल्मों का हिस्सा बन रही हैं, जो किसी न किसी रूप में समाज की रुढ़िवादी सोच और सभ्यता की बेड़ियों को तोड़ने की कोशिशें करती रही हैं। ऐसा उनके घर से ही होता आया है। पिता ने तो बेटी भूमि की माहवारी शुरू होने पर पार्टी तक दे डाली थी।भूमि पेडनेकर

भूमि की पहली फिल्म ‘दम लगाके हइशा’ में जहां वो मोटी लड़कियों को लेकर सामाजिक कुंठा के ख़िलाफ़ लड़ी। ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में वे ऐसे किरदार में हैं, जो अपने पति से साफ कह देती है कि वो अंग प्रदर्शन करके खुले में शौच करने नहीं जा सकती हैं, घर में टॉयलेट बनवाना होगा।

अब एक बार फिर से भूमि फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ में एक ऐसे विषय को उठा रही हैं, जिसके बारे में लोग आमतौर से बात करने से भी हिचकिचाते हैं। भूमि कहती हैं कि वह खुश हैं कि उन्हें बिल्कुल अलग तरह की फिल्में करने का मौका मिल रहा है। वह कहती हैं “अब तक मैं जो भी किरदार निभाती आई हूं, दरअसल रियल लाइफ में मैं उन सब जैसी ही हूं। मैं स्टैंड लेने वाली लड़कियों में से रही हूं और इसका पूरा श्रेय मेरे परिवार को जाता है। मेरा परिवार फ्रीडम फाइटर्स वाले दौर का रहा है। मेरी मां सोशल सर्विस से जुड़ी हुई हैं। हमने अपने परिवार में कभी भी रुढ़िवादी सोच देखी ही नहीं।”

वीडियो: बिना अंडरवियर के लोगो के सामने आयी ये बॉलीवुड अभिनेत्री, और सबको दिख गयी इनकी यो..

भूमि जब 10वीं क्लास में थीं, उन्हें पहली बार माहवारी हुई। उन्होंने बताया “आपको यह जान कर हैरानी होगी कि मेरी मां उस वक्त घर पर नहीं थीं और मैं फूट-फूट कर रो रही थी। मेरे पापा तब मेरे पास आए, मुझे समझाया कि यह नेचुरल बात है। घबराने की जरूरत नहीं है। फिर उन्होंने ही सैनेटरी नैपकीन मुझे लाकर दी और इस्तेमाल का तरीका समझाया। इतना ही नहीं उन्होंने मेरे लिए पार्टी दी थी। उन्होंने इसका सेलिब्रेशन किया ताकि मेरा डर और शर्म चली जाय। उन्होंने एक छोटे से रेस्टोरेंट में मेरे सारे दोस्तों को बुलाया और फिर हमने जम कर पार्टी और नाच गाना किया। उस दिन से मुझे इस बात को लेकर सारी हिचक मिट गई। शायद यही वजह है कि जब लोग कहते हैं कि इस दौरान अचार छूने, किचन में न जाना जैसी कई बातों से महिलाओं को गुजरना पड़ता है तो मुझे आश्चर्य होता है। मैंने इसका सामना कभी नहीं किया है।”

भूमि कहती हैं कि उन्हें खुशी है कि ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी फिल्में बनने की शुरुआत हुई है, जिसके माध्यम से लोग समझेंगे कि सेक्स एजुकेशन की जरूरत क्यों है। भूमि की इस फिल्म में नपुसंकता के विषय को दर्शाने की कोशिश की गयी है। फिल्म एक सिंतबर को रिलीज़ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button