कमल हासन के बारे में तमिलनाडु के राजस्व मंत्री बोले, दिमागी तौर पर बीमार हैं…
तमिलनाडु की के. पलानीस्वामी सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने फिल्म एक्टर कमल हासन को मानसिक रूप से बीमार बताया है. मंत्री ने कमल हासन द्वारा सरकार परलगाए भ्रष्टचार के आरोपों के जवाब में ये बयान दिया है.
बता दें कि लंबे समय से कमल हासन और सरकार के बीच जुबानी जंग चल रह है. अब तमिलनाडु सरकार मेंराजस्व मंत्री आरबी उधय कुमार ने कहा है, ‘मुझे लगता है कि कमल हासन लोगों से कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि किस तरह कहा जाए. हो सकता है कि उन्हें कोई मानसिक बीमारी हो. हमारा निष्कर्ष यही है कि कमल हासन दिमागी तौर पर बीमार हो गए है.’ बता दें कि कमल हासन ने तमिलनाडु में बढ़ते अपराध औरभ्रष्टाचार के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. वे लगातार सरकार के विरुद्ध बयान दे रहे हैं.
Video: आप रवीना को भूल जाएंगे, अगर देख लिया ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर इस लड़के का डांस
हासन ने कई ट्वीट कर भी भ्रष्टाचार का विरोध किया है. स्वतंत्रता दिवस पर कमल हासन ने ट्वीट किया था कि यदि एक राज्य के मुख्यमंत्री को अपनी सरकार में करप्शन के लिए इस्तीफा देना चाहिए तो तमिलनाडु इससे कैसे बचा रह सकता है. बहुत अपराध हो चुका है. उन्होंने आगे लिखा, मेरा मकसद तमिलनाडु को बेहतर बनाना है. क्या किसी में हिम्मत है कि मेरी आवाज को बुलंद करे?