अभी अभी: गोरखपुर रवाना हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश…!

गोरखपुर. बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में कई दर्जन बच्चों की मौत की दर्दनाक घटना हुई. इस घटना के बाद आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव गोरखपुर का दौरा करेंगे. वो इस घटना में मृत बच्चों के परिवारीजन से मुलाक़ात भी कर सकते हैं.
जांच दल का किया गठन
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा में सपा के नेता प्रतिपक्ष श्री रामगोविन्द चौधरी के नेतृत्व में 6 सदस्यीय जांच दल का भी गठन किया है.ये जांच दल घटना की गम्भीरता से जांच करेगा. ब्रह्माशंकर त्रिपाठी पूर्वमंत्री, संतोष यादव, एम.एल.सी. राधेश्याम सिंह पूर्व राज्यमंत्री, प्रहलाद यादव जिलाध्यक्ष एवं जियाउल इस्लाम महानगर अध्यक्ष आदि शामिल हैं.यह जांच दल घटना की जांच कर 13 अगस्त 2017 तक राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा.