योगी सरकार का आदेश: 15 अगस्त पर यूपी के सभी मदरसों में राष्ट्रगान सहित लहराएगा तिरंगा

लखनऊ। यूपी में इस 15 अगस्त पर सभी मदरसों में तिरंगा फहराने और राष्ट्रगाने का आदेश दिया गया है। यह आदेश यूपी मदरसा शिक्षा परिषद ने जारी किया है।
अखिलेश को सबसे बड़ा झटका, एक साथ 26 मुस्लिम नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा
इस संबंध में रजिस्ट्रा राहुल गुप्ता ने पत्र जारी किया है। इसमें संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश से सभी मदरसा स्कूलों में आजादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए। पत्र के साथ उस दिन होने वाले सभी कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई है।
सीएम योगी ने फिर अपनाया कड़ा रुख, लापरवाह अधिकारियों को किया सस्पेंड
इसमें सुबह आठ बजे तिरंगा फहराने और राष्ट्रगाने गाने को कहा गया है। इसके बाद साढ़े आठ बजे शहीदों को श्रद्धाजंलि दी जाएगी। फिर छात्रों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया जाएगा और फिर कुछ देशभक्ति के कार्यक्रम भी होंगे।