97 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही इस रेलवे शेयर में थमी गिरावट, 4 साल में 200% रिटर्न

Railtel Corporation Shares नवरत्न कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन को सेंट्रल स्टोरेज कॉरपोरेशन से 97 करोड़ का एक वर्क ऑर्डर मिला है। इस रेलवे शेयर ने लिस्टिंग के बाद से 4 सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी ने इससे पहले कटक विकास प्राधिकरण से 15.8 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी हासिल किया था।

रेलवे सेक्टर की नवरत्न कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन (Railtel Corporation Bags New Order) को 97 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में बताया कि सेंट्रल स्टोरेज कॉरपोरेशन से यह वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है, जिसकी वैल्यू 96,9980118 रुपये है। इससे पहले, कंपनी ने कटक विकास प्राधिकरण से 15.8 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी हासिल किया था।

रेलटेल कॉरपोरेशन ने यह खबर मार्केट के कारोबारी सत्र के दौरान दी। हालांकि, कंपनी के शेयर (Railtel Corporation Share Price) हल्की कमजोरी के साथ 411.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए। लेकिन, 9 जुलाई को कंपनी के स्टॉक फिर से फोकस में रह सकते हैं।

मल्टीबैगर शेयर ‘रेलटेल कॉरपोरेशन’
सरकारी सेक्टर की रेलवे कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों ने लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 4 सालों में कंपनी के शेयर 200 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुके हैं। हालांकि, इस साल अब तक महज डेढ़ फीसदी रिटर्न दिया है।

रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों ने 12 जुलाई 2024 को 617.80 रुपये का 52 वीक हाई लगाया था। वहीं, इस साल मार्च में कंपनी ने 52 सप्ताह का निचला स्तर, 265.50 रुपये छुआ था। रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों की लिस्टिंग 26 फरवरी 2021 को हुई थी।

क्या है कंपनी का कारोबार
बता दें कि 13211 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली रेलटेल, भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी है, जो देश भर में ब्रॉडबैंड, दूरसंचार और मल्टीमीडिया नेटवर्क प्रदान करने का काम करती है। यह भारतीय रेलवे के लिए ट्रेन कंट्रोल, ऑपरेशन और सिक्योरिटी सिस्टम को आधुनिक बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

रेलटेल के अलावा, प्राइवेट सेक्टर की कंपनी ओरिएंट रेल को भी ट्रेन की सीटें बनाने के लिए 9 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button