92वां संस्थापक सप्ताह समारोह: सीएम योगी ने कहा- अनुशासन से ही सर्वांगीण विकास संभव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीवन में अनुशासन आवश्यक है। अनुशासित व्यक्ति का ही सर्वांगीण विकास हो सकता है।
वे बुधवार का गोरखपुर में महाराणा शिक्षा परिषद के 92वे संस्थापक सप्ताह समारोह के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए योगी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की और देख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज भारत दुनिया की पांच आर्थिक महाशक्तियों में शामिल हो चुका है।
आत्मनिर्भर भारत होने के साथ आज के भारत ने अपने आगामी 25 वर्ष का खाका तैयार किया है। जब देश अपनी आजादी का शताब्दी समारोह मना रहा होगा तब विकसित भारत की परिकल्पना रखी गई है। इसमें सभी संस्थान को अपना योगदान देना होगा। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि गोरक्षपीठ भक्ति योग के साथ कर्मयोग की साधना में लीन है।
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए जो काम कर रहा है वह प्रेरणादाई है। विशिष्ठ अतिथि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सदस्य सचिव प्रो राजीव कुमार सिंह ने नई शिक्षा नीति के महत्व पर प्रकाश डाला।
भव्य शोभायात्रा में मोह मन
अतिथियों के संबोधन के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के विभिन्न संस्थान के छात्राओं द्वारा विभिन्न वेशभूषा में समाज को संदेश देते यात्रा में शामिल हुए।