देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 9062 नए मामले

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। देश में आज एक दिन पहले के मुकाबले में कोरोना वायरस के केसों में वृद्धि देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 9 हजार 62 नए मामले सामने आए हैं और 15 हजार 220 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 05 हजार 058 हो गई है। वहीं, दैनिक सकारात्मकता दर 2.49 फीसद है.

देश में एक दिन पहले मिले थे 8 हजार से अधिक केस

बता दें कि देश में एक दिन पहले कोरोना के 10 हजार मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 16 अगस्त को देश में 24 घंटे में कोरोना महामारी के 8,813 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 15 हजार 40 लोग ठीक हुए हैं। जबकि देश में आज 9 हजार 62 नए मामले सामने आए हैं और 15 हजार 220 लोग ठीक हुए हैं।

15 अगस्त को मिले 14 हजार केस

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 15 अगस्त को कोरोना वायरस के 14 हजार 917 नए मामले सामने आए थे। इससे पहले 14 अगस्त को देश में 14 हजार 92 नए मरीज मिले थे। 15 अगस्त को 32 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हुई थी। जबकि 14 अगस्त को 41 लोगों की मौत हुई।

देश में अब तक 5 लाख से अधिक लोगों ने गवाई जान

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना से 4 करोड़ 36 लाख 54 हजार 64 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा कुल 5 लाख 27 हजार 134 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। वहीं, डेली पाजिटिविटी दर अब 2.49 फीसद है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.38 प्रतिशत दर्ज की गई है। साथ ही देश में कोरोना वैक्सीन की 208 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है।

Back to top button